6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bjp mla का जलसंकट पर गुस्सा फूटा, नगर निगम में जाकर अधिकारियों को फटकारा

संजय पाठक बोले- आप लोग एसी चेंबर में बैठे हैं और जनता प्यासी रहे, ये बर्दाश्त के बाहर

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Deepankar Roy

May 06, 2022

Water supply - इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति

Water supply - इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति

कटनी. शहर में गर्मी बढऩे के साथ जलापूर्ति की नगर निगम की लडख़ड़ाती व्यवस्था पर गुरुवार को विजयराघवगढ़ विधायक (ग्रामीण) संजय पाठक का गुस्सा फूटा। शहर के लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ग्रामीण विधायक गुरुवार को नगर निगम पहुंचे। निगमायुक्त सहित जलप्रदाय व्यवस्था से जुड़े जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई। विधायक ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि शहर के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। सप्ताह में 3-4 दिन भी पानी नहीं मिल रहा है। लोगों के प्यासे मरने की नौबत है और आप लोग एसी चेंबर में बैठे हुए हैं, ये बर्दाश्त के बाहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सक्रियता दिखाना चाहिए। ग्रामीण विधायक ने निगम में सभी अधिकारियों से एक-एक करके बातचीत की। उनकी लापरवाही पर फटकार लगाई। कटनी शहर को जल संकट से उबारने की योजना बताईं। जिम्मेदारों से कहा कि वे जरुरत बताएं। ट्यूबवेल, टैंकर जो चाहिए बोलें, सभी सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन एक भी व्यक्ति का कंठ सूखा नहीं रहना चाहिए। इस दौरान निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, पूर्व निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मनीष पाठक, वेंकट खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

अधिकारी का दावा झूठा निकला

ग्रामीण विधायक ने जलापूर्ति के अधिकारियों को उनके सामने ही जांचना शुरु कर दिया। पार्षदों को सामने बैठाकर बात की तो जलापूर्ति के झूठे दावों की पोल खुल गई। उस समय अधिकारियों को जवाब ही देते नहीं बना जब वार्ड 22-26 के प्रभारी उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी ने बुधवार शाम को क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति की बात कही। विधायक ने सामने बैठे क्षेत्रीय पार्षद वेंकट खंडेलवाल से पूछा तो उसने उपयंत्री के दावे को झूठा बताया। गुरुवार दोपहर तक वार्ड में पानी का टैंकर नहीं पहुंचने की जानकारी दी। एक के बाद एक विधायक ने 7 पार्षदों से अधिकारियों का आमना-सामना कराकर व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी।

50 टैंकर की व्यवस्था करने कहा

शहर में भीषण पेयजल समस्या को देखते हुए और बैठक में मिली जानकारी के बाद ग्रामीण विधायक ने 50 टैंकर देने की घोषणा कर दी। अधिकारियों से कहा कि वे टैंकर की व्यवस्था कर लें। अधिकारियों ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए विधायक संदीप जायसवाल ने सरकारी मद से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से 5 हजार लीटर क्षमता के छह टैंकरों की खरीदी की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही ये नए टैंकर मिल जाएंगे। इससे वार्डों में पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनाने में मदद मिलेगी। एलएंडटी कंपनी की ओर से 12 हजार लीटर क्षमता का एक टैंकर भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।

टनल से पानी लाने का काम जनसहयोग से कर लें

ग्रामीण विधायक ने टनल से कटनी नदी बैराज तक पानी लाने के प्रयासों पर जानकारी मांगी। अधिकारियों ने बताया कि चैनल काटकर टनल का पानी धुंधरा तक पहुंच चुका है। इस कार्य को तेजी से करने के लिए आवश्यक जनसहयोग लेने के लिए कहा। नगर के उद्योगपतियों से जन सहयोग के माध्यम से मशीनों ले जाकर नदी में नाली काटकर पानी के बहाव की गति बढ़ाते हुए पानी को शीघ्र ही बैराज तक लाने और वर्षा पूर्व नदी में जमा सिल्ट की सफाई कराने के लिए कहा। जरुरत होने पर स्वयं मशीन नि:शुल्क देने की घोषणा की।

पेयजल संकट से निपटने को लेकर विधायक ने अधिकारियों से कहा

शिकायत होने पर मात्र संबंधित को ही पेयजल की आपूर्ति न की जाए। नगर की सुचारू आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए वार्डो में क्षेत्रवार टैंकरों से पानी सप्लाई करें।

निगम के इंजीनियर अपने क्षेत्र में सुबह 6 से लेकर 11 बजे तक सिर्फ पानी की व्यवस्था देखें, उसके बाद कार्यालय आएं।

जलप्रदाय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी एक वाट्सअप ग्रुप बनाएं। फील्ड पर जाकर शिकायत निराकरण के फोटो ग्रुप में पोस्ट करें।

शीघ्र ही टैंकरों का रूट चार्ट निर्धारित करें। इसकी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दें।

वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए नागरिकों को जागरुक और प्रेरित करने अभियान चलाया जाए।

नवीन स्वीकृत नक्शे में शत प्रतिशत घरों में वाटर हार्वेस्टिंग कराने तथा इसका शुल्क बढ़ाने पर विचार करें।

निर्माण कार्यों पर रोक लगाएं। नगर में वाहनों की धुलाई के लिए संचालित हो रहे सर्विस स्टेशन पर फौरी रोक लगाएं।

एलएंडटी कंपनी के बोरों और रेलवे के फ्लाईओवर के लिए बनाए नलकूप के पानी का उपयोग करें।

नवीन नलकूप खनन में शीघ्रता से मशीन स्थापित कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।