
कटनी. कोरोना संकट के बीच एक तरफ जहां कई लोग असहाय और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कटनी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे..हैरानी की बात तो ये है कि जनता के प्रतिनिधि ने ही यहां ऐसा काम किया है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी..दरअसल कटनी जिला अस्पताल को दान में मिली रोटी मशीन को बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया...विधायक संदीप जायसवाल कोरोना संकट के बीच मशीन को उठाकर अपने साथ ले गए और उससे रोटियां बनाकर खूब राजनीतिक फायदा लिया ।
खराब होने पर मशीन को वापस रखवाया
कोरोना संकट के बीच मशीन से अस्पताल के मरीजों के लिए रोटियां बनाई जाती थीं लेकिन इसके बावजूद विधायक संदीप जायसवाल मशीन को अपने राजनीतिक फायदे के लिए उठवाकर ले गए...करीब डेढ़ महीने तक इस मशीन से रोटियां बनवाकर बांटी और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकीं और बाद में जब मशीन खराब हो गई तो उसे करीब एक महीने पहले खराब हालत में ही वापस अस्पताल में रखवा दिया..जिसके कारण अब ये मशीन अस्पताल में कबाड़ बनकर रखी हुई है और अस्पताल के कर्मचारी हाथों से ही मरीजों के लिए रोटियां बना रहे हैं।
हर दिन 250 मरीजों के लिए बनती है रोटी
जिला अस्पताल में रोजाना 250 मरीजों के लिए रोटियां बनती हैं...ऐसे में अब जब मशीन खराब हो गई है तो अस्पताल के कर्मचारी हाथों से ही रोटियां बेल कर बना रहे हैं...अस्पताल के कर्मचारी बताते हैं कि रोजाना इतने मरीजों के लिए रोटियां बनाने में उन्हें काफी दिक्कत होती है..मशीन को सुधरवाने के लिए भी कई बार अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।
उद्योगपति ने दान की थी मशीन
जिस मशीन से बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकीं वो मशीन कोरोना संकट के समय कलेक्टर के प्रयासों से उद्योगपति अरविंद गुगालिया ने अस्पताल को दान दी थी...मंशा ये थी कि इस मैकेनाज्ड रोटी मशीन की मदद से अस्पताल के मरीजों को रोटियां मिलेंगी लेकिन विधायक ने इसका उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया।
Published on:
05 Jun 2020 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
