जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी शिवचरण कोरी शनिवार की शाम को परिवार सहित नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात को वो जब वापस लौटे तो उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का समान बिखरा था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सुबह खोजी श्वान का भी सहारा लिया गया, जो एमपीईबी कार्यालय के पास से वापस लौट आया। पीडि़त ने बताया कि चोरों ने पत्नी शालिनी के मायके व ससुराल पक्ष से मिले और बेटियों के लिए बनाए लगभग 14 तोले सोने व लगभग तीन किलो चांदी के जेवर पार कर दिए।