5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने घर का तोड़ा ताला, लाखों के जेवर पार 

रीठी थाना के शिवनगर की घटना, जांच में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Jan 16, 2017

chori

chori

कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के शिवनगर में सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। रात को घर पहुंचे परिजनों ने ताला टूटा व सामान बिखरा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया और सुबह खोजी श्वान का भी सहारा लिया लेकिन सुराग नहीं लग सका।
जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी शिवचरण कोरी शनिवार की शाम को परिवार सहित नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात को वो जब वापस लौटे तो उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का समान बिखरा था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सुबह खोजी श्वान का भी सहारा लिया गया, जो एमपीईबी कार्यालय के पास से वापस लौट आया। पीडि़त ने बताया कि चोरों ने पत्नी शालिनी के मायके व ससुराल पक्ष से मिले और बेटियों के लिए बनाए लगभग 14 तोले सोने व लगभग तीन किलो चांदी के जेवर पार कर दिए।
जानकार के शामिल होने का अंदेशा
चोरी के मामले में पुलिस को किसी जानकार के शामिल होने का अंदेशा है। थाना प्रभारी अशोक दाहिया ने बताया कि घर में किसी के न होने की सूचना के साथ केवल अलमारी से ही गहने गायब किए गए हैं। जिसके चलते आसपास को कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


ये भी पढ़ें

image