23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL एक्सचेंज ऑफिस से लाखों की बैटरी पार 

बहोरीबंद की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज 

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Jul 14, 2016

oofice

oofice

कटनी थाना क्षेत्र बहोरीबंद के अंतर्गत रेस्ट हाउस के पास स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज कार्यालय में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने दफ्तर से बैटरी सहित अन्य सामग्री पार कर दी, जिसकी कीमत 3 लाख 62 हजार 465 रुपए बताई जा रही है। अधिकारियों की शिकायत के बाद बहोरीबंद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बहोरीबंद रेस्ट हाउस के पास बीएसएनएल ऑफिस का एक्सचेंज कार्यालय है। गार्ड नहीं रहने के कारण शाम 6 बजे के बाद एक्सचेंज ऑफिस में सन्नाटा पसर जाता है। इसका ही फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने रात को ताला तोड़ा और कीमती सामग्री पार कर दी। सुबह असिस्टेंट टेलीकॉम टेक्नीशियन आशीष पीटर पहुंचे और ताला टूटा व समाग्री गायब देखकर उपमंडल अभियंता सिहोरा प्रमोद पांडे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पांडे ने बताया कि चोरों ने एक्सचेंज ऑफिस से 40 इनवर्टर बैटरी, एक 12 बोल्ट की जनरेटर बैटरी, टॉवर में उपयोग होने वाले 20 पेयर वाली 20 मीटर केबल, 10 पेयर वाली 60 मीटर, 5 पेयर वाली 15 मीटर केबल पार कर दी है। अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का मुआयना करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें

image