जानकारी के अनुसार बहोरीबंद रेस्ट हाउस के पास बीएसएनएल ऑफिस का एक्सचेंज कार्यालय है। गार्ड नहीं रहने के कारण शाम 6 बजे के बाद एक्सचेंज ऑफिस में सन्नाटा पसर जाता है। इसका ही फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने रात को ताला तोड़ा और कीमती सामग्री पार कर दी। सुबह असिस्टेंट टेलीकॉम टेक्नीशियन आशीष पीटर पहुंचे और ताला टूटा व समाग्री गायब देखकर उपमंडल अभियंता सिहोरा प्रमोद पांडे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पांडे ने बताया कि चोरों ने एक्सचेंज ऑफिस से 40 इनवर्टर बैटरी, एक 12 बोल्ट की जनरेटर बैटरी, टॉवर में उपयोग होने वाले 20 पेयर वाली 20 मीटर केबल, 10 पेयर वाली 60 मीटर, 5 पेयर वाली 15 मीटर केबल पार कर दी है। अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का मुआयना करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।