
बहोरीबंद में पलटी बस
कटनी. कटनी से बहोरीबंद आ रही एक यात्री बस बहोरीबंद के पास ही मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में साइड सोल्डर में धंसने से पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार चार लोगों को गंभीर चोट आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार कटनी से बहोरीबंद आ रही सद्भावना ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 21 पी 1258 दोपहर को जैसे ही बहोरीबंद शराब दुकान के पास पहुंची एक मोटर साइकिल सवार को बचाते हुए चालक ने क्रासिंग ली। उसी दौरान साइड सोल्डर में बस के पहिए धंस गए और वाहन पलट गया। वाहन के पलटते ही चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग बचाने दौड़े। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। बस में लगभग एक सैकड़ा यात्री सवार थे।
पहली झमाझम बारिश में कैसा हुआ शहर का हाल...देखिए वीडियो जिसमें रामेश्वरी पति रामदास कोल उम्र 70 वर्ष निवासी केलवारा खुर्द कटनी, रामवती पति विष्णु चौधरी 40 वर्ष निवासी कूडऩ, मोहन पिता मुन्नू कुम्हार 65 वर्ष निवासी पाकर, देववती पति राजू चौधरी 35 वर्ष, आशीष पिता राजू चौधरी 12 वर्ष निवासी कूडऩ, लोंगा बाई पति अशोक चौधरी 30 वर्ष निवासी खम्हरिया, पत्तो बाई पति गुलाब पटेल 60 वर्ष निवासी सिंहुड़ी और कंचन बाई को चोट आईं। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस 108 व निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर रामेश्वरी, कंचन, मालती व पत्तो बाई को कटनी रेफर किया गया है। बहोरीबंद से स्लीमनाबाद तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और बारिश में साइड सोल्डर पहले भर देने से आए दिन वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। घटना के बाद निर्माण एजेंसी के मनमाने तरीके से कराए जा काम को लेकर भी लोगों में आक्रोश रहा।
Published on:
04 Jul 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
