
माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में पिपरौन्ध के समीप की यह दुर्घटना घटी
एमपी के कटनी में एक अनियंत्रित कार पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में पिपरौन्ध के समीप की यह दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है कि पत्नी के इलाज के लिए पति उन्हें मंदिर ले जा रहे थे लेकिन कार की गति बहुत तेज थी जिससे हादसा हो गया।
कटनी में नेशनल हाईवे-30 में पिपरौन्ध के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कर पुलिया से टकरा गई। टकराने के बाद कार नाले में समा गई जिससे उसमें बैठा परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि बड़वानी निवासी 36 साल के अंकुश गोयल अपनी पत्नी रुचि गोयल के साथ कार क्रमांक एमपी 09 बीई 1128 में इलाज कराने के लिए कटनी आ रहे थे। नेशनल हाइवे 30 पर स्विल माइंस पिपरौन्ध के समीप वे हादसे का शिकार हो गए। उनकी तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराते हुए सीधे नाले में समा गई।
इस हादसे में अंकुश गोयल व 28 साल के चालक दयाराम सोलंकी की मौके पर मौत हो गई। अंकुश गोयल की पत्नी 35 साल की रुचि गोयल गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर झिंझरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकलवाते हुए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टर ने अंकुश व दयाराम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर वहां से महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
इलाज कराने मुहास मंदिर जा रहे थे दम्पत्ति
झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल ने बताया कि अंकुश गोयल की पत्नी रुचि गोयल को रीड की हड्डी में समस्या थी। वह पत्नी को लेकर रीठी क्षेत्र के ग्राम मुहास स्थित हनुमान मंदिर लेकर जा रहे थे, पर पिपरौन्ध में हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि चालक पीछे वाले सीट पर सो रहा था व अंकुश स्वयं गाड़ी चला रहे थे। पत्नी भी आगे वाली सीट पर बैठी थी। हादसा होने के बाद एयर बैग खुल जाने से पत्नी को कम चोंट आई है जबकि कार चला रहे अंकुश का एयरबैग नहीं खुला जिसके कारण गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।
Published on:
20 Sept 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
