
goods train
कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। इससे स्टेशन के तीन प्लेटफॉर्म ब्लॉक हो गए। सबसे अधिक असर जबलपुर से सतना की ओर जाने वाली गाड़ियों पर पड़ा। जिन्हें जहां-तहां रोककर हादसे से अप्रभावित रहे तीन प्लेटफॉर्म से रवाना कराया गया। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर में हुआ। एनकेजे एरिया मैनेजर आशीष रावलानी ने बताया कि बिलासपुर से अयोध्या के लिए सीमेंट का रैक लोड हुआ था। यह मालगाड़ी कटनी रेलवे स्टेशन पर ही डीरेल हो गई। चार वैगन पटरी से उतर गए, इससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेशन के तीन प्लेटफॉर्म ब्लॉक हो गए। वैगन लोड होने के कारण पहिए नीचे गिट्टी में धंस गए और उन्हें हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यूपी, बिहार व प. बंगाल जाने वाली प्रभावित
हादसे की वजह से जबलपुर से सतना होकर यूपी, बिहार व प. बंगाल जाने वाली दो दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं। जिन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया और अप्रभावित रहे कटनी रेलवे स्टेशन के तीन प्लेटफॉर्म से निकाला गया। इससे सभी ट्रेनें देरी से रवाना हुईं। एरिया मैनेजर ने बताया कि कटनी-चिरमिरी व कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन को मुड़वारा स्टेशन से रवाना किया गया है।
गिट्टियों के नीचे दब गए व्हील
अभी तक हादसे की वजह नहीं बताई गई है। जबलपुर मंडल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की समीक्षा की। बताया गया है कि सीमेंट से लोड मालगाड़ी के बेपटरी होते ही एक स्थान पर पटरी टूट गई और बोगियों के व्हील ट्रैक के नीचे गिट्टियों में दब गए। ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के तीन घंटे बाद एक वैगन को पटरी पर लाया जा सका।
Updated on:
12 May 2023 03:26 pm
Published on:
12 May 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
