16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं की नेक पहल: अब शिशुमंदिर में कक्षा पांच तक बच्चों को मिलेगी शिक्षा

रेलवे महिला कल्याण संगठन के निर्णय से सैकड़ों बच्चों को पढ़ाई में होगी सहूलियत

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jun 29, 2021

नेक पहल: अब शिशुमंदिर में कक्षा पांच तक बच्चों को मिलेगी शिक्षा

नेक पहल: अब शिशुमंदिर में कक्षा पांच तक बच्चों को मिलेगी शिक्षा

कटनी. रेलवे महिला कल्याण संगठन ने सोमवार से रेलवे कर्मचारियों व जरुरतमंद बच्चों के लिए खास पहल शुरू की है। अभी तक कक्षा नर्सरी, केजी-1, केजी-2 में संचालित होने वाला शिशुमंदिर स्कूल अब कक्षा पांचवी तक संचालित होगा, जिसमें सैकड़ों बच्चे प्रवेश ले सकेंगे। बता दें कि अभी तक तीन कक्षाओं में 130 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। क्षेत्र में काफी दिनों से स्कूल के उन्नययन की आवश्यकता थी। महिला कल्याण संगठन ने बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को आगे बढऩे का फैसला किया और इसके संचालन की भी संपूर्ण जिम्मेदारी संगठन निभाएगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार, खेल आयामों में पारंगत करने पहल की जाएगी। इस पहल पर सीनियर डीएमइ एसके सिंह ने कहा कि यह पहल बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी। बच्चों की नीव जितनी मजबूत होगी भविष्य उनका उतना ही बेहतर होगा।

भेंट की सामग्री
सोमवार को रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर की अध्यक्षा अशोका विश्वास के नेतृत्व में महिला कल्याण संगठन एनकेजे द्वारा संचालित शिशुमंदिर विद्यालय में कक्षा 1 से 5वीं तक अध्यापन आरंभ किया गया। साथ ही बच्चों के सुविधा के लिए वॉटर कूलर, इंडस्ट्रीयल पंखे भी लगाए गए। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों से चर्चा की गई। बच्चों के अध्ययन-अध्यापन के संबंध में रणनीति तय की गई। इस दौरान अध्यक्ष गिरीश सिंह, सचिव पूजा मीना, सांस्कृतिक सचिव उषा साहनी, सुनीता राय विद्यालय प्रभारी, संगीता पटेल, मिथिलेश गगरानी, मौजूद रहीं।