कटनी. जिला अस्पताल में बुधवार को पर्ची बनाने एक काउंटर के बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में मरीजों को सुविधा के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। रोजाना भीड़ अधिक होने के कारण बाहर की ओर से भी तीसरे काउंटर की व्यवस्था कराई गई है। बुधवार को एक प्रिंंटर खराब होने से एक काउंटर बंद रहा और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर दोपहर तक लगभग सात सैकड़ा मरीज जांच कराने पहुंचे थे और 1 बजे तक निर्धारित ओपीडी के बाद तक काउंटरों में पर्ची बनवाने भीड़ लगी रही।
कई जिलों से आते हैं मरीज
जिला अस्पताल में कटनी जिले के साथ ही आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। यहां पर पन्ना, सतना, उमरिया, शहडोल के साथ ही दमोह के कुछ गांव के लोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं और इस कारण से लंबी कतारें पर्ची बनवाने को लगती हैं। दूसरी ओर इस समय रोजाना मौसम बदल रहा है और ऐसे में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संंख्या भी अस्पताल में बढ़ी हुई है। रोजाना ओपीडी में पांच से छह सैकड़ा मरीज पहुंचते हैं लेकिन इन दिनों संख्या सात सौ से आठ सौ को भी पार कर रही है।