
College students set up dancing in Folk and Western Songs
कटनी। सिटी के कॉलेजों में इन दिनों फेयरवेल पार्टियों का दौर चल रहा है। सीनियर्स को विदाई देने कैंपसों में पार्टियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमें मिलकर धमाल मचाते हुए स्टूडेंट इंजाय कर रहे हैं। शहर के शासकीय तिलक कॉलेज में फाइनल इयर के छात्रों की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने फोक, वेस्टर्न सांग्स मेंं जमकर डांस किया तो सीनियर्स के बीच से मिस व मिस्टर फेयरवेल का चुनाव कर उन्हें ताज पहनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। बीएससी सिक्स सेम, एम कॉम व एमएससी फाइनल इयर के स्टूडेंट के आयोजित विदाई समारोह में छात्रों को प्राध्यापकों ने संबोधित कर कैरियर के लिए गाइड किया और कहा कि आगामी समय के लिए अभी से लक्ष्य तय कर लें तो सफलता अवश्य मिलेगी। जिसके बाद सीनियर व जूनियर छात्रों ने डांस, सांग्स की प्रस्तुति दी और इंडियन, वेस्टर्न गीतों में जमकर झूमे।
प्रभा को मिस फेयरवेल का ताज
कार्यक्रम के दौरान रिषभ मिश्रा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया और प्रभा मिश्रा मिस फेयरवेल बनी। दोनों को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मिस्टर परफेक्ट आदेश सोनी, मिस परफेक्ट तृप्ति जैन, मिस ड्रेस अप पूजा गौतम, मिस हैल्पिंग हैंड प्रीति पांडेय, मिस इंटेलिजेंट अस्मिता और मिस टॉपर पूजा कोरी बनीं। सभी को मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सीनियर्स को भी उपहार भेंट किए गए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रोफेसर हेमलता गर्ग, माधुरी गर्ग, लक्ष्मी नायक,अनील तोहल, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, धीरज खरे, सागर, नितेश तिवारी, शिवांगी शुक्ला, निशा सिंह, प्रज्ञा झा, कांक्षी गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, शिवम मिश्रा, अमन जायसवाल, सूरज बंसल, रिषभ परौहा, आदित्य तिवारी, सत्यम गुप्ता सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
16 May 2019 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
