17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीनियर का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे बैंक कर्मी, केक काटने पर सामने आई ये समस्या

माधवनगर स्थित कोजी स्वीट्स का मामला, कोतवाली थाने में भी पहुंचे शिकायत करने

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 22, 2019

Complaint about sale of contaminated cake

Complaint about sale of contaminated cake

कटनी. शहर में खाद्य सामग्री सहित अन्य सामग्री विक्रेताओं की नियति बन गई है यदि उनके दुकान से सामान बिक गया है तो वह वापस नहीं होगा, चाहे वह कितना ही खराब क्यों न हो। ऐसा ही एक मामला माधवनगर स्थित कोजी स्वीट्स में सामने आया है। केक खराब दिए जाने से परेशान युवक उसे वापस करने व शिकायत के लिए पुलिस के चक्कर काटते रहे। इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासनिक अधिकारियों से भी की गई है। मनोज यादव सेल्स ऑफिसर एयू स्माल फाइनेस बैंक बरगवां ने बताया कि मंगलवार की शाम शाम 6 बजे कोजी स्वीट्स से केक लिए थे। उसे सीनियर का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए लेकर आए थे। जैसे ही केक को काटा तो उसमें दुर्गंध आई। इसे कई लोगों को दिखाया गया। खराब जान पडऩे पर वापस दुकान लेकर पहुंचे और दुकानदार को इसकी जानकारी दी। केक वापस करने के लिए कहा गया, लेकिन दुकानदार ने नहीं किया। इसके बाद वहां के दुकानदार से मिशन चौक स्थित दुकान में जाने के लिए कहा। वहां से हमलोग माधवनगर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी संजय दुबे द्वारा समझौता कर लेने की बात कह चलता कर दिया गया। फिर वहां से मिशनचौक स्थित दुकान पहुंचे तो वहां भी वापस करने से मना कर दिया गया। मनोज यादव सहित अन्य साथियों ने कहा कि दुकानदार द्वारा यह कह दिया गया कि कहीं भी शिकायत करो मैं केक वापस नहीं करूंगा। इसके बाद वहां से कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के इंस्पेक्टर को जानकारी दी।

इनका कहना है
दुर्गंधयुक्त केक की शिकायत लेकर कुछ लोग आए थे। लिखित शिकायत नहीं कर रहे थे। हमने उन्हें खाद्य विभाग वालों से शिकायत करने की सलाह दी है। समझौता करने की बात नहीं बोली।
संजय दुबे, थाना प्रभारी माधवनगर।