5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीका उत्सव: आज कटनी जिले के इन 81 केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कहा हैं आपका केंद्र

45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगेगा टीका

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 12, 2021

corona vaccination katni

corona vaccination katni

कटनी. कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण जारी है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी, जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। टीका उत्सव के तहत 12 अप्रैल को जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 81 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। कटनी शहरी क्षेत्र के अंजुमन स्कूल जिला अस्पताल के समीप, प्रेम नगर, पीएचसी लखेरा, रेल्वे हॉस्पिटल, एमजीएम हॉस्पिटल, चाण्डक हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा। इसके अलावा बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, एसएचसी नन्हवारा सेझा, एसएचसी देवरी, एसएचसी परसेल एसएचसी भुड़सा, पीएचसी बसाड़ी, एसएचसी खरखेटा और एसएचसी मझगवां में टीकाकरण होगा।

बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा में टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी स्लीमनाबाद, पीएचसी बाकल, तेवरी, बचैया, एसएचसी निमास, चरगवां, इमलिया, सिंहुड़ी, मोहनिया, पाटन मोहतरा सहित ढीमरखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान, पीएचसी ढीमरखेड़ा, कछारगांव, खमतरा, सिलौंडड़ी, एसएचसी इटवा, महनेर, भानपुरकला, कनौजा, इमलिया, बिहरिया, शुक्ल पिपरिया, कटरिया, झिन्ना पिपरिया, गौरा, अतरसूमा, मुरवारी, गनियारी में टीकाकरण होगा। कन्हवारा पीएचसी, सीएचसी पहाड़ी, पीएचसी देवरी हटाई, एसएचसी जुहला, पीएससी सरसवाही, एसएचसी हरदुआ, पीएससी बडेरा, एसएचसी बडखेरा, एसएचसी पिपरौंध, एसएचसी हिरवारा, एसएचसी गुलवारा, एसएचसी कौडिय़ा में टीका लगेंगे।

रीठी, बरही, विगढ़ में लगेंगे टीके
रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी बिलहरी, बडग़ांव, एसएचसी अमगवां, देवगांव, इमलाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, एसएचसी बिचपुरा, सलैया सिहोरा, जगुआ, नदावन, कुठिया महंगवां, जिला सिविल हॉस्पिटल, पीएचसी कैमोर, सिनगौड़ी, एसएचसी भैंसवाही, कारीतलाई, हन्तला, बनजारी, देवराकला, गैरतलाई में टीकाकरण होगा।