16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम ग्राम सड़क योजना में व्यापक गड़बड़ी

20 दिन नहीं टिकी 4 करोड़ रुपए की सड़क, 20 गांवों का आवागमन दुश्वार, 5 किलोमीटर की अधिकांश सड़क टूट रही

2 min read
Google source verification
Corruption, PM Gram Sadak Yojana, Traffic, Contractor, Disturbance, Katni News

Corruption, PM Gram Sadak Yojana, Traffic, Contractor, Disturbance, Katni News

कटनी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़े भ्रष्टाचार का नमूना कटनी जनपद क्षेत्र अंतर्गत बिछुआ से सुनहरा तक 317.16 लाख रुपए की लागत से बन रही 5.620 किलोमीटर की सड़क में सामने आया है। जानकर ताज्जुब होगा कि सड़क निर्माण के बाद 20 दिन तक नहीं टिकी है और उसके परखच्चे उडऩा शुरू हो गए हैं। लगभग 6 किलोमीटर की इस सड़क में आधी से ज्यादा सड़क का निर्माण हो गया है। जो सड़क महज 20 से 25 दिन पहले बनी है वह वाहनों के निकलते ही अपने आप टूट गई है। सैकड़ों जगह सड़क में गड्ढे हो गए हैं। पत्रिका ने इस बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया है है, जिसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारी ठेकेदार को सिर्फ नोटिस की औपचारिकता की है। इस घटिया सड़क निर्माण से 20 गांव के लोगों का आवागमन दुश्वार होगा, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

इन गांवों के लोगों को होगी समस्या
क्षेत्रीय निवासी अखिल पांडेय, संजय गौतम, विनोद सिंह, नत्थू सिंह, हरिशंकर दुबे, शहदेव सिंह, रमदमन सिंह, सुमेर सिंह, नरेश सेन आदि ने बताया कि सड़क के घटिया निर्माण से दो डेढ़ दर्जन से अधिक गांव के लोग प्रभावित होंगे। अभी तक कच्चे मार्ग के कारण परेशान थे, अब पक्की सड़क में जानलेवा गड्ढों से परेशान होंगे। इस मार्ग से बिछुआ,
सुनहरा, बंधवाटोला, लालपुर, मोहनिया, शाहपुर, बरही बाह, अमगवां, माल्हन, पिपरिया, सुनहरी, नलिया, कारीबराह, गुड़ा, जमुनिया, मनेहरी, मनेहरा सहित अन्य गांव के लोग प्रतिदिन अवागमन करते हैं। इस मार्ग से निवार पहाड़ी सहित शहर आने के लिए उपयोग करते हैं। सड़क के घटिया निर्माण होने से समस्या बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने वार्ड क्रमांक 7 से जिला पंचायत सदस्य मोहनी देवी पांडेय को समस्या बताई। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों से सड़क निर्माण की अनियमितता के बारे में जानकारी दी गई।

यह कंपनी बना रही सड़क
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी सतना द्वारा बनाई जा रही है। क्रियान्वयन एजेंसी मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई-2 है। बता दें कि ठेकेदार को 14 अगस्त 2021 से शुरू कर अगस्त 22 में कार्य पूर्ण कराना है, लेकिन काम भी मंथर गति से चल रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क उखाड़कर गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाई जाती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर ठेकेदार को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। जहां पर सड़क खराब बना दी है तो उसे सुधारेगा। सड़क निर्माण में खदानों का ओवरवर्डन डालने वाले मामले की भी जांच कराएंगे। सड़क बेहतर बने इस पर ध्यान दिया जाएगा।
आरके दबे, जीएम पीएमजीएसवाय।