
crime
कटनी. शहर में बाइकों के जरिए वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पन्ना व दमोह रोड को भागने के लिए सुरक्षित मार्ग बना लिया है। जिले में पिछले दिनों हुई घटनाओं के बाद अपराधियों के इन्हीं मार्गों की ओर से भागने के सुराग पुलिस को मिले थे। दोनों ही मार्ग में शहर की सीमा समाप्त होते ही जंगल का एरिया शुरू हो जाता है कि ऐसे में अपराधी पुलिस को चकमा देकर निकल जाते हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की घटना में भी ऐसी ही बात सामने आई है, जिसमें घटना को अंजाम देकर बाइक से भागने वाले अपराधी इन्हीं दो मार्ग से भागे।
घटना-01
21 सितंबर को कोतवाली थाना के गर्ग चौराहा में रोहनिया निवासी सराफा व्यापारी से दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैग की जांच की और बैग में रखे सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब बाइक सवार युवकों का पता लगाने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो वे पन्ना मोड़ की ओर जाते दिखे।
घटना-02
1 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के ही विश्वकर्मा पार्क के पास शारदा मंदिर के पुजारी गंगाराम कनौजिया के पास दो युवक पूजा कराने के नाम पर पहुंचे। दोनों ने पुजारी को गले की सोने की चैन मौका पाकर पार कर दी और बाइक से फरार हो गए। युवक सुभाष चौक होते हुए पन्ना मोड़ की ओर ही भागे थे।
घटना-03
23-24 नवंबर की रात बहोरीबंद थाना के बाकल मेंं आधी रात को तीन नकाबपोशों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम में विस्फोट किया था और दस हजार रुपये लेकर भाग निकले थे। आरोपियों के बाइक से दमोह की ओर भागने के सुराग मिले थे। एनकेजे में हुई घटना में भी बाइक सवार दमोह रोड से भोपाल भागे थे।
इनका कहना है...
जिन क्षेत्रों से अपराधियों के शहर में प्रवेश करने या भागना सामने आया है, उन क्षेत्र के थाना प्रभारियों को उन मार्ग या क्षेत्र मेंं विशेष रूप से गश्त करने को कहा है। संबंधित क्षेत्र में लगे बल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ललित शाक्यवार, एसपी
Published on:
09 Dec 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
