
नक्सली मुठभेड़ में कटनी के नीलेश गर्ग शहीद (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ग्राम निटर्रा निवासी सीआरपीएफ जवान नीलेश गर्ग के आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। चौंकाने वाली ये घटना सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई। नीलेश गर्ग के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची वहां सन्नाटा छा गया। घटना सेगांव और जिले में शोक की लहर है। 24 घंटे बाद बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की आधिकारिक सूचना मंगलवार को परिजनों को दी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तक नीलेश का पार्थिव शरीर कटनी पहुंचेगा। बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आत्महत्या की खबर से गांव और जिले में शोक की लहर है। परिजनों का कहना है कि भले ही नीलेश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें गर्व है। गांव के लोग भी सीआरपीएफ जवान नीलेश को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 2005 में नितेश गर्ग भर्ती हुए थे वर्तमान में अभी सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे। परिवार बस स्टैंड के समीप शिवाजी नगर गली नंबर 10 में निवास करता है, निलेश के मौत की खबर लगते ही परिजनों, रिश्तेदारों व जानकारों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Updated on:
09 Sept 2025 02:51 pm
Published on:
09 Sept 2025 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
