25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां तैयार हो रहे देश के दुश्मनों का सीना छलनी करनेवाले घातक हथियार

एके-47, हैंड ग्रेनेड के साथ गन के भी पार्ट्स बन रहे  

2 min read
Google source verification

कटनी

image

deepak deewan

Dec 14, 2021

katni1.png

हैंड ग्रेनेड के साथ गन के भी पार्ट्स बन रहे

कटनी. देश की सरहदों पर अपनी जान की बाजी लगाकर वतन की सुरक्षा के लिए वीर जवान जिन घातक हथियारों का उपयोग कर देश के दुश्मनों का सीना छलनी करते हैं उनके पार्ट्स कटनी में तैयार हो रहे हैं। दुश्मनों के नापाक मंसूबों को जिन हथियारों की दम पर पस्त करते हैं उनका निर्माण का काम होता है यहां की आयुध निर्माणी में. इसको लेकर न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि शहवासियों को भी खासा गर्व है।

मालूम हो कि आयुध निर्माणी कटनी में सेना के उपयोग के लिए तैयार किए जाने वाले हथियारों के साजोसामान बनाए जाते हैं. इनमें हैंड ग्रेनेड, स्मोक बम, फ्यूज माइन असेम्बली, बोफोर्स के शेल का ड्राइविंग बैण्ड, इंडियन फील्ड गन के शेल, एके-47 व इंसास राइफल के कारतूस और छोटे हथियारों के कप इत्यादि मेटलर्जिकल प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है।

Must Read- सावधान! इन शहरों से आ रहे सबसे ज्यादा केस, सरकार ने किया अलर्ट

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर सार्वजनिक रक्षा उत्पाद प्रदर्शनी एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आयुध निर्माणी इस्टेट परिसर के ईस्ट लैण्ड स्थित कम्यूनिटी में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 19 दिसम्बर तक यह आयोजन चलेगा.यन्त्र इंडिया लिमिटेड, मुख्यालय के मार्गदर्शन और नवागत निर्माणी महाप्रबंधक विश्वजीत प्रधान के निर्देशन में इस मौके पर रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

रक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ
सोमवार को रक्षामंत्री ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र से अजय श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में ज्वाइंट जनरल मैनेजर व आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. आरएन झा भी मौजूद रहे। इस दौरान तकनीकी ब्राउसर का विमोचन किया। अधिकारियों का स्वागत-सम्मान किया गया। अधिकारी-कर्मचारियों, कर्मचारी नेता व बच्चों सहित शहर के नागरिकों की उपस्थिति रही।

यहां आठ स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें एके-47 एस्सॉस के कप्स (कारतूस के हिस्से), हैंड ग्रेनेड के जो पार्ट्स तैयार होते हैं उनकी प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा स्मोक बम, फ्यूज माइनस एसेम्बली, इंडियन फील्ड गन के बाम का खोका (आएफजी बम खोखे), बोफोर्स तोप में लगनेवाले गोला का पार्ट्स, ड्राइविंग बैंड आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई।