
जरावता बने विधानसभा की समितियों के सदस्य,जरावता बने विधानसभा की समितियों के सदस्य,जरावता बने विधानसभा की समितियों के सदस्य,लालपुर में 85 बेड का कोविड-19 अस्पताल तैयार हो गया है। वहां वेंटीलेटर व अन्य उपकरणों को लगाने का काम बाकी है, जो एक-दो दिनों में पूरा हो जाएगा।,Development work started in Katni city workers will get work,लालपुर में 85 बेड का कोविड-19 अस्पताल तैयार हो गया है। वहां वेंटीलेटर व अन्य उपकरणों को लगाने का काम बाकी है, जो एक-दो दिनों में पूरा हो जाएगा।,Development work started in Katni city workers will get work
कटनी. नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मजदूरों, मध्यवर्गीय परिवार की जिंदगी बेपटरी हो गई है। सरकार से मिली राहत नाकाफी थी। ऐसे में अब मजदूरों के हाथों को काम मिलना बेहद जरूरी है। शहर विकास को यदि पंख लगें तो हजारों मजदूरों के हाथों को काम मिल सकता है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, लॉक डाउन के नियमों के साथ यदि विकास कार्य शुरू हों तो इससे न सिर्फ शहर विकसित होगा बल्कि लोगों की जिंदगी पटरी पर आएगी। शहर में कई ऐसे बड़े विकास कार्य हैं जो बजट के अभाव व मुख्यालय से स्वीकृति न मिलने के कारण अटके हैं। यदि नगरीय प्रशासन विभाग पहल कर इन कामों को चालू कराए तो हजारो मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण नगर निगम के कामों पर ब्रेक लगा है। कुछ दिन पहले कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने निरीक्षण कर शहर के विकास कार्यों, सौंदर्यीकरण के कार्यों को गति देने निर्देश दिए थे, लेकिन अभी भी कई कार्य शुरू नहीं हो पाए। नगर निगम प्रशासन को शीघ्र ही इस दिशा में पहल करनी होगी, ताकि लोगों को रोजगार मिले।
बनना है पर्यटक स्थल व मिनी बस स्टैंड
कटायेघाट के पीछे बैराज के समीप नगर निगम ने पर्यटक स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव 28 करोड़ 50 लाख रुपये का बना है। इसमें कटनी नदी का संरक्षण, पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना है, ताकि शहर के लोगों को एक बेहतर स्थान मिल सके। यह प्रस्ताव 28 फरवरी को पर्यटन विकास विभाग को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। न्यायालय के समीप झिंझरी में क्षेत्रीय बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव कलेक्टर व प्रशासक एसबी सिंह के निर्देशन में तैयार किया गया है। यहां पर 6 करोड़ 5 लाख रुपये से विकास कार्य होने हैं यहां पर सामान्य यात्री प्रतिक्षालय, महिला प्रतिक्षालय, प्रसाधन, मेडिकल डिस्पेंसरी, फूड जोन, बसों के खड़े होने के लिए 16 यार्ड व प्लेटफॉर्म, कार्यालय का निर्माण होना है। इसका प्रस्ताव भी 28 फरवरी को जा चुका है।
घंटाघर में पार्क व बनना है सड़क
गर्ग चौराहा से लेकर जगन्नाथ तिराहा, चांडक चौक से बस स्टैंड तक बहुत ज्यादा यातायात का दबाव रहता है। इसके चलते यातायात को डायवर्ट करने नई बस्ती से सीधे पन्ना तिराहा को जोडऩे के लिए दो किलोमीटर मॉडल सड़क का निर्माण होना है। तीन माह पहले इसकी तैयारी को गई थी। 6 करोड़ 75 लाख से यह सड़क बननी है। इसमें सड़क, डिवाइडर, नाली, फुटपाथ, विद्युतीकरण का काम होना है। तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पीछे घंटाघर में कलेक्टर व प्रशासक नगर निगम के निर्देश पर पार्क का विस्तार होने है। इसके निर्माण के लिए भी पांच माह पहले तैयारी हो चुकी थी। 3 करोड़ 72 लाख रुपये से पार्क बनना है। पार्क विस्तार के लिए भी नगरीय प्रशासन विभाग को 28 फरवरी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
इन कामों में भी नहीं गति
नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत चांडक चौक से जुहला तक सड़क चौड़ीकरण, सुरम्य पार्क विस्तार, हितग्राही पीएम आवास, वार्डों में सड़क, नाली, डिवाइडर, सौंदर्यीकरण, सेल्फी प्वाइंट, हॉकर्स जोना, चौपाटी विस्तार, नाला निर्माण, माधवनगर गेट के समीप फव्वारा-ग्रीन जोन, झिंझरी व प्रेमनगर में पीएम आवास, सीवर लाइन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य कार्य रफ्तार पकड़ें तो हजारों मजदूरों को रोजगार मिलेगा।
इनका कहना है
नगर निगम के कई कार्य शुरू हो गई हैं। सभी अधिकारियों की बैठक लेकर समय पर कार्य कराने कहा गया है। लॉकडाउन का पालन करते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे। बड़े कार्य स्वीकृति व बजट मिलते ही शुरू करा दिए जाएंगे।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।
Published on:
05 Jun 2020 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
