
रविवार को कटनी से इंदौर के बीच बस सेवा के लिए दो बसों का संचालन प्रारंभ किया गया। प्रदेश सरकार के वित्त, वाणिज्यकर व जिले के प्रभारी जगदीश देवड़ा ने बस सेवा का शुभारंभ किया.
कटनी. नगर निगम द्वारा हब एंड स्पोक मॉडल आधारित क्लस्टर का निर्माण कर कटनी शहर व आसपास के शहर में बस सुविधा के लिए विभिन्न बस रूट तय किए गए हैं। जिनमें लोगों की सुविधा के लिए एसी व नॉन एसी बसों का संचालन किया जाना है। रविवार को कटनी से इंदौर के बीच बस सेवा के लिए दो बसों का संचालन प्रारंभ किया गया। प्रदेश सरकार के वित्त, वाणिज्यकर व जिले के प्रभारी जगदीश देवड़ा ने बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दूसरे शहरों को जोडऩे के लिए बस सेवा की पहल सराहनीय है।
इस अवसर पर शहर विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि कटनी के लिए यह महत्वपूर्ण क्षण है। यह एक अच्छी शुरूआत है और इससे कटनी व इंदौर के बीच यातायात सुगम होगा। विधायक ने कहा कि इंदौर के लिए बस सेवा से व्यापारिक दृष्टिकोण से भी कटनी को लाभ मिलेगा। विधायक विजयराघवगढ़ संजय पाठक ने कहा कि इंदौर के लिए प्रारंभ की गई यह सेवा बड़ी सौगात है। उन्होंने इंट्रासिटी बस सेवा भी शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही।
इससे पहले कलेक्टर व प्रशासक नगर निगम प्रियंक मिश्रा ने प्रारंभ की जा रही बस सेवा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस सेवा के साथ ही शहर में इलेक्ट्रिकल व्हीकल सेवा को प्रमोट करने का काम किया जाएगा। साथ ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भी काम किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बतादें कि कटनी से इंदौर के अलावा कटनी से बालाघाट, कटनी से कान्हा तक एसी बस और चाका से पिपरौध और बिलहरी से बस स्टैंड मिनी बसों का संचालन भी प्रस्तावित है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कटनी से बस शाम 7 बजे रवाना होगी और दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल मार्ग से इंदौर दूसरे दिन 6.30 बजे पहुंचेगी। वहीं इंदौर से 7.30 बजे बस प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे कटनी पहुंचेगी।
Published on:
29 Nov 2021 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
