21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका के अभियान को नगर निगम ने दी गति, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बनाई बड़ी योजना, देखें वीडियो

सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते दुष्परिणाम को लेकर पत्रिका द्वारा मेगा अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इसको लेकर समाजसेवी संगठन भी आगे आए हैं। वहीं व्यापारी भी ग्राहकों से खरीददारी के लिए कपड़ों के थैले लेकर आने का संदेश दे रहे हैं। पत्रिका की इस पहल को लेकर सोमवार को नगर निगम में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 01, 2019

Discussion in Municipal Corporation to close single use plastic in Katni city

Discussion in Municipal Corporation to close single use plastic in Katni city,Discussion in Municipal Corporation to close single use plastic in Katni city,Discussion in Municipal Corporation to close single use plastic in Katni city

कटनी. सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते दुष्परिणाम (Pollution) को लेकर पत्रिका द्वारा मेगा अभियान चलाया जा रहा है। (Single Use Plastic) इसको लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम हो रहे हैं। (Environmental Pollution) इसको लेकर समाजसेवी संगठन भी आगे आए हैं। वहीं व्यापारी भी ग्राहकों से खरीददारी के लिए कपड़ों के थैले लेकर आने का संदेश दे रहे हैं। पत्रिका की इस पहल को लेकर सोमवार को नगर निगम में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने मंथन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर नगर को प्लास्टिक मुक्त किए जाने एवं नगर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए महापौर शशंाक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निगमायुक्त आरपी सिंह, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, मेयर इन काउन्सिल सदस्य गौरीशंकर पटैल, विजय डब्बूू रजक, अभिषेक ताम्रकार, पार्षद अनिल खरे, कमलेश चौधरी, सुभद्रा सोनी, रेखा सुरेन्द्र बर्मन, कल्लू बाई, लक्ष्मी बाई, रजनी विष्णु केवट की उपस्थिति में महापौर कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

#Agricultural: शहरी युवा किसान की अनूठी पहल: बैगर मिट्टी के बटन मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये

जनजागरुकता पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान नगर को प्लास्टिक मुक्त किए जाने को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान महापौर ने उपस्थित लोगों कहा कि इस अभियान में हम सभी को जोड़कर जन जन का अभियान बनाना है। इसके अन्तर्गत लोगों को स्वच्छता आदि में परिवर्तन, स्वच्छता संबंधी आदतों में परिवर्तन, प्लास्टिक आदि से मुक्त किए जाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना, एनजीओ के माध्यम से पुराने कपड़ों के एवज में नवीन कपड़े के थैलों आदि का वितरण कराया जाना, जागरूकता रैली निकाली जाना, व्यवसायिक संगठनों को सिंगल यूज पॉलिथिन का उपयोग न किए जाने लोगों को कपड़े के थैले साथ में लेकर आने संबंधी गतिविधियां की जानी है।

Video: इस बात के लिए अफसरों ने जोड़े व्यापारी व लोगों के हाथ, कारोबारियों ने भी कहा, वाह क्या बात है...

थैलों का होगा वितरण
बैठक के दौरान लोगों ने विचार भी रखे। भारत विकास परिषद के उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा कपड़े के 1000 थैले प्रत्येक रविवार को वितरित किये किए जाने, सहित एक अन्य संस्था द्वारा माधननगर में 500 कपड़े के थैले वितरित किए जाने कहा। दुर्गा पंडालों के पास स्वच्छता जागरूकता संबंधी बैनर लगाये जाने, हर पंडाल में दौना पत्तल का उपयोग किए जानेे, व्यवसायिक संगठनों के बाहर दुकानों में बाल्टी लगाये जाने, 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली गतिविधियों के विषय में चर्चा की गई।

'सफलता' से बढ़ा शक्तियों में साहस, दूर हो रही गंदगी के साथ 'निर्धनता'

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान शासकीय कन्या महाविद्यालय से डॉ. साधना जैन, उर्मिला दुबे, पूर्व एल्डरमैन सत्यनारायण तिवारी, शिल्पी सोनी, रीना सेठिया, महेश शुक्ला, भाजपा नेता आशीष कंदेले, बालमुकुंद चौदहा, पूर्व एल्डरमैन प्रकाश प्रलय, मारूफ अहमद, घनश्याम बेलानी, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, राजेश तिवारी, हीरामणी बरसैंया, मंजूषा गौतम, ब्रजमोहन गट्टानी, पायल जेतवानी, रंगेश गोयनका, आदेश जैन, सुरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रही।