22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में गवां दिए हैं हाथ तो न हों निराश, तत्काल करें यहां संपर्क

जरुरतमंदों को अब लगेंगे कृत्रिम हाथ, आसान हो जाएगा काम, भगवान महावीर विकलांग पुनस्र्थापन केंद्र की नई पहल

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Feb 18, 2019

elections in rajasthan 2018

Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, elections in Rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi

कटनी. यदि किसी दुर्घटना में आपका हाथ कोहनी के नीचे से कट गया है तो हिम्मत मत हारिए, जिला अस्पताल परिसर स्थित भगवान महावीर विकलांग पुनस्र्थापन केंद्र आइए। यह ट्रस्ट आपको निशुल्क कृत्रिम हाथ लगवाएगा। खास बात यह हाथ बाहर से बनकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हाथ के लगने के बाद आप साइकिल और बाइक चलाने से लेकर लिखने और सामान्य भार उठाने का काम भी कर पाएंगे। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रस्ट के संजय जैन ने बताया कि जरुरतमंदों को बैटरी चलित कृत्रिम हाथ लगाने के लिए पंजीयन प्रक्रिया चल रही है। 25 से अधिक जैसे ही पंजीयन हो जाएंगे कैंप लगाकर कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराए जाएंगे। समाजसेवी संगठन द्वारा यह नेक पहल जरुरतमंदों की विवशता को देखकर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक हाथ में लगभग 80 हजार रुपए का खर्च आ रहा है। जरुरतमंद को यह एकदम नि:शुल्क मिलेगा।

ये है हाथ की खासियत
संजय जैन ने बताया कि यह हाथ बेहद हल्का है और लगाने में बहुत आसान रहेगा। पीडि़त व्यक्ति खुद ही अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे हटा और लगा सकता है। एक बार लगाने क बाद इसमें कोई खर्च नहीं है। हाथ लगाकर व्यक्ति साइकिल और बाइक चलाने के साथ ही सामान्य भार का सामान पकडऩे और लिखने का काम भी कर सकता है। यह हाथ उन लोगों को लगाया जा सकता है जो जिनका हाथ कोहनी के नीचे से कटा हो। पांच वर्ष से उपर के किसी भी महिला पुरूष को यह हाथ लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट अभी तक कृत्रिम पैर, कैलीपर्स, वैसाखी आदि लगाने की पहल की है। अब कृत्रिम हाथ लगाने की पहल की जा रही है।