21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश में बह गया रेलवे ट्रैक, थम गए इन ट्रेनों के पहिए

मानसून की पहली बारिश ने मप्र में कई शहरों और गांवों को जलमग्न कर दिया है। कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई जगह बाढ़ आ गई है। वहीं रेलवे भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Sanjana Kumar

Jun 29, 2023

katni_damoh_railway_track_closed_due_to_break_the_track_in_heavy_rain.jpg

कटनी। मानसून की पहली बारिश ने मप्र में कई शहरों और गांवों को जलमग्न कर दिया है। कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई जगह बाढ़ आ गई है। वहीं रेलवे भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण पुल बहने, पुलों की मिट्टी बहने की सूचनाएं सुर्खियों में हैं, जिससे रेल मार्ग बाधित हो रहे हैं और ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ रहा है। ऐसा ही मामला दमोह-कटनी रेल मार्ग का सामने आया है। यहां भारी बारिश के कारण सलैया के पास पुल की मिट्टी बह गई है। जिससे रेवांचल गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई है।

थम गए इन ट्रेनों के पहिये जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते दमोह कटनी रेल मार्ग बाधित है। सलैया के पास एक छोटे पुल की मिट्टी बहने से कटनी की तरफ आने वाली ट्रेनें दमोह, सागर, घटेरा सहित छोटे स्टेशन में खड़ी हैं। रेवांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें कटनी नहीं पहुंची हैं। रेल सूत्रों के अनुसार पुल की मिट्टी को ठीक कर लिया गया है, लेकिन कासन आर्डर से ट्रेनें निकालने से ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। धीरे-धीरे ट्रेनों को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं कटनी में सलैया यार्ड सुबह 5.30 बजे से डाउन लाइन का रेल परिचालन बंद है।