कटनी

कटनी के बड़े इलाके में रातभर से बिजली गुल, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

Electricity Problem : राम जानकी हनुमान वार्ड में घंटों से बिजली गुल। सड़क पर उतरकर रहवासियों ने विरोध करते हुए कहा- रात से ट्रांसफार्मर खराब है। शिकायत के बाद भी सुधारने वाला कोई नहीं।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
कटनी के बड़े इलाके में रातभर से बिजली गुल (Photo Source- Patrika Input)

Electricity Problem : मध्य प्रदेश के कटनी वासियों को अभी भारी बारिश से राहत मिली ही है कि, बारिश संकट से बड़ा इलाका परेशान है। शहर के राम जानकी हनुमान वार्ड में बिजली कटौती की समस्या को लेकर नाराज रहवासियों ने रविवार सुबह सड़क जाम कर इलाके में प्रदर्शन शुरु कर दिया। लोगों का कहना है कि, यहां बीती रात से बिजली गुल है। इलाके में बिजली सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर ख़राब पड़ा है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी अबतक उसमें सुधार कार्य नहीं किया गया है। फिलहाल, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बिजली कंपनी के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रदर्शन कर रहे रहवासियों का कहना है कि, बीते कई दिनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अत्यंत अस्थिर और बाधित हो रही है। दिन और रात दोनों समय बिजली की कटौती लगातार हो रही है। यही नहीं, कम या ज्यादा वोल्टेज की समस्या भी यहां हर समय बनी हुई है, जिससे इलेक्कॉनिक सामान, लाइटें आदि खराब हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी में फॉरेस्ट टीम पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा, 2 डिप्टी रेंजर समेत 5 घायल

रहवासियों ने किया प्रदर्शन

रहवासियों का आरोप है कि, इसके अलावा घंटों बिजली की कटौती होने से बच्चों की पढ़ाई, व्यवसाय, घरेलू काम और मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं किया गया है।

ये है प्रमुख मांगें

-क्षेत्र में नियमित और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
-ट्रांसफॉर्मर/लाइन की तकनीकी समस्याओं का निराकरण हो।
-संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
-मल्टी रोड के ट्रांसफार्मर शीघ्र अतिशीघ्र चालू किया जाए।
-क्षेत्र में लगी सभी गुणवत्ताहीन केबलों को बदला जाए।

Published on:
20 Jul 2025 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर