26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फॉरेस्ट टीम पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा, 2 डिप्टी रेंजर समेत 5 घायल

Attack On Forest Team : वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला। ग्रामीणो ने लाठी-डंडों से पीटा। घटना का वीडियो भी सामने आया। हमले में 2 डिप्टी रेंजर और 3 वनरक्षक घायल। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी टीम। वन रक्षकों की शिकायत पर 5 लोगों पर केस दर्ज।

2 min read
Google source verification
Attack On Forest Team

कटनी में फॉरेस्ट टीम पर जानलेवा हमला (Photo Source- Patrika Input)

Attack On Forest Team :मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर बेरहमी से मारपीट की गई है। हमले में 2 डिप्टी रेंजरों के साथ 3 वन रक्षक घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। जैसे-तैसे वो ग्रामीणों से जान बचाकर गांव से बचकर निकले हैं। फिलहाल, टीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरु कर दी है।

बता दें कि, जिले की ढीमरखेड़ा इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहरिया से सटी वनभूमि पर अतिक्रमण कर हल बैल से जुताई कर खेती की तैयारी कर ली गई थी। वन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पहले तो विरोध करते हुए वन्य टीम से जमकर गाली-गलौज की। इसपर भी उन्होंने बस नहीं किया और टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो डिप्टी रेंजरों और तीन वनरक्षक घायल हो गए। टीम से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

बेरहमी से पीटने का आरोप, 5 घायल

मामले को लेकर रेंजर अजय मिश्रा का कहना है कि, वन भूमि पर दूसरे जिलों से आए लोग कब्जा जमकर खेती कर रहे हैं। इन्हें स्थानीय लोगों का भी संरक्षण है। कब्जे की शिकायत पर स्टाफ मौके पर कब्जा हटाने गया था। जहां डिप्टी रेंजर आर.के मिश्रा और अशोक कोल के साथ वनरक्षक राजेश शर्मा, रामफल पटेल और राम रामदुलारे मेहरा के साथ बिहरिया में रहने वाले लल्लू बर्मन, रघुवीर सिंह, प्रकाश दाहिया, कालू सिंह, मुकेश बर्मन ने बेरहमी से मारपीट की है।

5 ग्रामीणो पर मामला दर्ज

इस मामले की शिकायत थाने में की गई है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान का कहना है कि, वन विभाग की शिकायत पर बिहरिया गांव के 5 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है और जो भी अन्य लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।