16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसरों पर भड़के कर्मचारी, डीजल शेड में घंटो रहा टूल डाउन

यूनियन ने अफसरों के साथ की वार्ता, कार्रवाई के बाद शुरू किया काम  

2 min read
Google source verification
Employees did not work in diesel shed

Employees did not work in diesel shed

कटनी. एनकेजे स्थित डीजल शेड में मंगलवार सुबह ८ बजे से रेलवे कर्मचारियों ने टूल डाउन (कामबंद हड़ताल) कर दिया। बताया जा रहा है कि एक सुपरवाइजर द्वारा एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसकी जानकारी लगते ही कर्मचारी एकत्रित हो गए और हड़ताल कर दी। सुबह की शिफ्ट में कर्मचारियों ने काम नहीं किया। कर्मचारियों की हड़ताल की जानकारी जबलपुर मंडल तक पहुंची तो अफसर सकते में आए और कटनी में हड़ताल खत्म कराने आदेश दिए। हरकत में आए अफसरों ने आनन फानन में कर्मचारियों को समझाना चाहा, लेकिन वे नहीं मानें। इसके बाद करीब ढाई बजे यूनियन पदाधिकारियों ने अफसरों के साथ बैठक की और कर्मचारी समस्याओं से अवगत कराते हुए सुपरवाइजर पर कार्रवाई की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। बात-बात पर चार्जशीट दी जाती है। इसके अलावा कर्मचारियों की कमी, टूल की कमी के चलते भी कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। यूनियन के साथ चली बैठक में अफसरों से समस्या निराकरण का आश्वासन दिया, इसके बाद कर्मचारी काम पर वापस लौटे। एरिया मैनेजर एनके राजपूत ने बताया कि कर्मचारियों ने समस्या निराकरण की मांग को लेकर टूल डाउन किया था।

-------------------
ट्रेन में लूट सहित चोरी के आरोपी पकड़ाए
जीआरपी पुलिस की कार्रवाई
कटनी. जीआरपी पुलिस ने टे्रनों में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त किया है।
जीआरपी टीआई जयंत मरस्कोल्हे ने बताया कि जबलपुर-रीवा ट्रेन में महिला यात्री का पर्स लूटने के मामले में आरोपी विक्रम चौधरी निवासी पौंसरा व धर्मेन्द्र चौधरी गल्लामंडी रोड कुठला को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल जब्त किया गया है। इसके अलावा अपराध क्रमांक ३७७/१७ में मोबाइल चोरी के आरोपी सतपाल कोल निवासी गड्ढा टोला कटनी व ४३३/१७ में शैलेन्द्र शिल्पकार को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल जब्त किया गया है।