पुरस्कार की यह राशि कटनी जंक्शन मुख्य स्टेशन में ट्रेनों का इंजन बदलने में पंचुअल्टी पर दिया गया है। बतादें कि इटारसी से कटनी के बीच रेलवे लाइन विद्युतीकरण होने के बाद ज्यादातर गाडिय़ों का इंजन कटनी में बदला जा रहा है। इन गाडिय़ों का इंजन बदलकर गंतव्य की रवाना किए जाने के दौरान यहां बेहद कम समय लग रहा है। समय पर गाडिय़ों की रवानगी सुनिश्चित हो पा रही है। इसी बात पर डीआरएम ने ईनाम दिया है। एक गाड़ी में इंजन बदलने की प्रक्रिया को कर्मचारी 10 से 15 मिनट में पूरा कर रहे हैं।