23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद की समस्या पर फिर भड़के किसान, टोकन के बाद भी नहीं दे रही रही समिति

- यूरिया खाद न मिलने से भड़के किसान- किसानों ने जमकर किया हंगामा- विधायक ने पहुंचकर दी किसानों को समझाईश- टोकन वालों को समय पर खाद मुहैया कराने निर्देश

2 min read
Google source verification
News

खाद की समस्या पर फिर भड़के किसान, टोकन के बाद भी नहीं दे रही रही समिति

मध्य प्रदेश के कटनी जिला विपणन सहकारी समिति घंटाघर में किसानों को समय पर खाद न मिलने की समस्या अभी भी जस की तस बनी है। मंगलवार को एक बार फिर किसान यूरिया ना मिलने के कारण भड़क उठे और जमकर हंगामा शुरु कर दिया। किसानों ने सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, खाद के लिए 2 से 3 दिनों तक परेशान है, लेकिन टोकन मिलने के बाद भी समिति द्वारा खाद नहीं दी जा रही है। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और व्यवस्था सुधार की मांग रखी।

किसानों की समस्या की खबर लगते ही शहर विधायक संदीप जयसवाल भी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। इस दौरान किसानों ने उन्हें पूरी समस्या सुई। विधायक ने समिति प्रबंधक सुधीर शुक्ला से खाद मामले के संबंध में जानकारी ली। सुबह से जारी किए गए टोकन के अनुसार ही मानक पर खाद देने के निर्देश दिए। इस दौरान किसानों को भी धैर्य रखने के लिए समझाइश दी गई। किसानों ने कहा कि, गेहूं की फसल में सिंचाई किए हुए 5 से 10 दिन का समय बीत रहा है। यूरिया की अत्यंत आवश्यकता है। समय पर खाद न डालने से फसल खराब हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा- RSS कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, विधायक और भाजपा नेताओं के अश्लील CD उनके पास


इन समस्याओं से जूझ रहे किसान

किसानों की समस्या सुनाते हुए कहा कि, उन्हें रकबे के अनुसार खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि, अगर किसी का 20 एकड़ खेत है तो उसे 1 सप्ताह में 5 एकड़ के अनुसार ही दी जा रही है, जिसके कारण किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान किराया लगाकर समय बर्बाद करके दिनभर खाद पाने के लिए समिति में बैठे रहते हैं और बाद में पता चलता है कि, खाद खत्म हो गई। किसानों ने शीघ्र समस्या का समाधान कराए जाने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा : 3 हजार क्विंटल अमानक धान रिजेक्ट, 3 पर गिरी गाज