
कटनी. जिले के रीठी थाना इलाके में ग्राम ख़िरवा में कुछ बदमाशों ने घर मे घुसकर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिया। बदमाशों राजेश वर्मन नामक व्यक्ति के घर लाठी, डंडे और लेकर पहुंचे थे और महिलाओं व बच्चो के साथ मारपीट की। घटना के समय पीड़ितों ने 100 डायल को कॉल भी किया पर पुलिस नहीं पहुंची।
अब घटना में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल परिजन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों को अभीतक पुलिस की मदद नहीं मिली है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। वही हमलावर अरोपी बेख़ौफ़ बाहर घूम रहे हैं। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सावल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वर्मन परिवार के घर में आधा दर्जन बदमाश गुंडे लाठी, डंडे और रॉड लेकर घुस गए और जो भी घर में मिला उसपर हमला कर दिया। घर में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, उनको हॉकी रॉड से बुरी तरह पीटा। इसी बीच घर का मुखिया राजेश बर्मन भी मिल गया उसे भी घर में पटक कर लाठियों से मारा और मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गए। पूरी गटना का वीडियो पीड़ित का बेटे ने अपने मोबाइल में बना लिया जब बदमाशों को पता चला तो पकड़कर उसकी भी मारपीट कर दी।
घटना की वीडियो देख आपको यकीन हो जाएगा कि हमलावरों को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं थे इलाके में किस कदर बदमाश बेख़ौफ होकर आतंक मचाते है और पुलिस कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंचती। हद तो यह है कि वीडियो वायरल होने और अस्पताल में घायलों के इलाजरत होने के बाद भई रीठी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया। घायलों में दो महिलाएं एक बुजुर्ग एक बच्चा शामिल है। घायलों का इलाज कटनी जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां वो लाचार और पुलिस की मदद न मिलने से निराश नजर आत रहे हैं।
देखें घर में घुसकर मारपीट का वीडियो....
Published on:
21 Apr 2022 03:12 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
