
जांच करती टीम।
कटनी. बाकल थाना क्षेत्र के बरतरी गांव में बिना वैध दस्तावेज के लोगों का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अधिकारियों ने जांच के बाद एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बाकल थाना प्रभारी आरबी मिश्रा ने बताया कि बरतरी गांव में प्रसन्नजीत मलिक द्वारा बिना मान्यता के लोगों का इलाज करने की सूचना मिली थी। जिसपर नायब तहसीलदार बाकल निधि तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुराग शुक्ला, पटवारी राजेश जैन, भरतेश सिंह, सचिव महबूब शाह, कोटवार सहित टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई। अधिकारियों ने बरतरी में मलिक की क्लीनिक की जांच की। जिसमेंं उसके पास चिकित्सा संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले और न ही उनका पंजीयन राज्य चिकित्सा में पाया गया।
जिसपर टीम ने मौके से दवाएं आदि जब्त कर पंचनामा बनाया। साथ ही बाकल थाना पहुंचकर डॉ. शुक्ला ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने मलिक के खिलाफ 24, मप्र आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
Published on:
28 Mar 2020 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
