28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

वीडियो : पेट्रोल पंप में आग लगाने का प्रयास

दो आरोपी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google source verification

कटनी। कुठला पुलिस द्वारा गत रात्रि पन्ना तिराहे पर पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद होने पर माचिस की तीली से पेट्रोल पंप में आग लगाने का प्रयास करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गत रात्रि करीब 9.30 बजे पन्ना तिराहे पर स्थित सुनील राधेलिया के पेट्रोल पंप में सफेद रंग की एक्टिवा एमपी 21 एमएन 2483 से पेट्रोल भराने पहुंचे दो युवक अमन निषाद पिता राजकुमार निषाद (23) निवासी शास्त्री कॉलोनी वेंकट वार्ड थाना कोतवाली कटनी एवं सुमन निषाद पिता सुनील निषाद (19) निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी द्वारा पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी संदीप उरमालिया से विवाद किया और फिर दोनों ने पेट्रोल पंप को जलाने की धमकी देते हुए साथ में रखी हुई माचिस को निकाला तभी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सूझबूझ और फुर्ती से काम करते हुए पेट्रोल डालने वाले नोजल को हटाकर और मशीन में पेट्रोल की सप्लाई को पूर्णता बंद कर दिया। इस बीच दोनों ने माचिस की तीली को जलाकर पंप के पास फेंककर आग लगाने का प्रयास किया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों के द्वारा थाना कुठला में सूचना दी गई। टीआई कुठला अरविंद जैन, आरक्षक शमशेर एवं सत्येंद्र सिंह के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ा लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से ही विस्फोटक अधिनियम, मारपीट, गाली गलौज धमकी, एक्सटॉर्शन, अवैध शस्त्र एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के करीब आधा दर्जन मामले पंजीबद्ध हैं।