19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की गूंज से मच गया हड़कंप, देखें Video

रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में दहशतगर्दों ने फैलाई दहशत, जमकर की फायरिंग

2 min read
Google source verification

कटनी

image

deepak deewan

Jun 25, 2023

firing_pathak.png

रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में दहशतगर्दों ने फैलाई दहशत

कटनी. एमपी के कटनी में बीच शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोलियों की गूंज से हड़कंप मच गया। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में दहशतगर्दों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। शनिवार की रात 11 बजे यह वारदात हुई।

रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठक वार्ड के लोग गोलियों की आवाज से एकदम से दहशत में आ गए। बच्चे घरों में दुबक गए तो बड़ों ने भी जान बचाकर घरों में छिपना ही मुनासिब समझा। बदमाशों ने जमकर फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

जानकारी के अनुसार रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन साहू किराना स्टोर्स के आसपास चार मोटरसाइकिल से बदमाश एक के पीछे एक पहुंचे। बदमाशोें ने जमकर हंगामा मचाते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करना शुरू कर दी। गोलियों की एक के बाद एक लगभग आधा दर्जन से अधिक राउंड चलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मोहल्ले में खेल रहे बच्चों व घरों के बाहर बैठे लोगों सहित वहां से आवाजाही करने वाले लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।

पुलिस मान रही पटाखों की आवाज
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने रंगनाथ नगर पुलिस को दी कि 7 से 8 युवकों ने पाठक वार्ड में जमकर हंगामा किया है। लोगों के घरों में फायरिंग की है। इस मामले को लेकर रंगनाथ नगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन कमल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने फायरिंग की सूचना दी। लोग यह भी कह रहे हैं कि पटाखों जैसी आवाज निकल रही थी। सूचना मिलने पर मामले की जांच कराई जा रही है।

उनका कहना है कि जब गोली चली तब क्षेत्र की बिजली बंद थी जिससे बदमाश स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय कर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 4 माह के अंतराल में यह तीसरी बार फायरिंग की बड़ी घटना है। बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं और पुलिस इनपर प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रही है।

सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
रात 11 बजे इस तरह से बदमाशों के द्वारा खुलेआम की गई हवाई फायरिंग से सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस रात में गश्त कराने का दावा करती है। शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का एहसास कराती है लेकिन आए दिन इस तरह से दहशत गर्दी के माहौल पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।