16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का केंद्र बिंदु, पर्यटन में पहचान बढ़े तो लोगों को मिले रोजगार

करौंदी में है देश का केंद्र बिंदु, डॉ. राममनोहर लोहिया का सपना था कि यहां ऐसा गांव बने जिससे देश की पहचान हो.

2 min read
Google source verification
India is the focal point of the country.

भारत देश का केंद्र बिंदु करौंदी.

कटनी. जिले में एक स्थान ऐसा भी है जिसे भारत देश के केंद्र बिंदु के रूप में मान्यता मिली है। यह अलग बात है कि इस बात से ज्यादातर लोग अंजान हैं और इसका सीधा नुकसान यहां के रहवासियों को हो रहा है। जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के करौंदी गांव में देश का केंद्र बिंदु हैं। वैसे तो इस स्थान को देश के माने जाने समाजसेवी डॉ. राममनोहर लोहिया ने 1956 में आदर्श गांव बनाने का सपना संजोया था।

उनकी इच्छा थी देश के केंद्र बिंदु में ऐसा गांव हो जिससे पूरे देश की पहचान हो। दुनिया का कोई भी व्यक्ति इस स्थान पर आकर भारत के गांव के बारे में जान सके। दूसरी ओर करौंदी के आसपास के रहवासियों का कहना है कि भारत देश का केंद्र बिंदु लगातार कई दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है। आज भी इस स्थान को पर्यटन के रूप में पहचान की दरकार है।

बतादें कि विंध्याचल पर्वत की केचुआ पहाडिय़ों की ढलान पर कटनी जिले का करौंदी गांव देश का केंद्र बिंदू (सेंटर प्वाइंट ऑफ इंडिया) है। 1956 में डॉ. राममनोहर लोहिया ने इस स्थान को आदर्श गांव बनाने का सपना संजोया तो दिसंबर 1987 में तत्कॉलीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर करौंदी पहुंचे और उसी साल से स्मारक निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हुआ।

पर्यटन के लिहाज से जिस स्थान की ख्याति देशभर में हो सकती है, उसके संरक्षण व सुरक्षा को लेकर होने वाले प्रयास अभी भी नाकाफी हैं। करौंदी केंद्र बिंदु में जगह-जगह से टूटी आकर्षक आकृतियां और मैदान में कचरे के ढेर यहां आने वालों को उदास करती है।

कटनी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर एनएच 30 से स्लीमनाबाद पहुंचने के बाद उमरियापान मार्ग होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है। उमरियापान से 5 किलोमीटर ढीमरखेड़ा मार्ग चलने के बाद मुख्य मार्ग से 2 किलोमीटर अंदर की ओर है करौंदी। एक अन्य मार्ग बड़वारा क्षेत्र के विलायतकला से ढीमरखेड़ा पहुंचकर केंद्र बिंदु पहुंचता है। वायु मार्ग से जबलपुर पहुंचने के बाद केंद्र बिंदु पहुंचा जा सकता है।

खास बातें
- 1956 में हुई थी सेंटर प्वाइंट की खोज
- 15 दिसम्बर 1987 को बनाया गया स्मारक
- अक्षांश स्थिति 23.30.48
- देशांश स्थिति 80.19.53
- समुद्र तल से ऊंचाई 389.31 मीटर
- औसत वर्षा 45.50 इंच
- 1 किमी दूरी पर पूर्व पीएम चंद्रशेखर का गेस्ट हाउस.