
Fogging machine use for pesticides in katni
कटनी. नगर पालिक निगम ने नगर की सफाई व्यवस्था के तहत रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया है। साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों के डिवाईडर, मुख्य मार्गो, प्रमुख स्थलों सहित अन्य स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया। नगर की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए कटायेघाट मोड से कलेक्टर कार्यालय तक के डिवाईडरों की सफाई का कार्य, बरगवां मुख्य मार्गों की सफाई सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई का कार्य कराया गया। रघुनाथ गंज वार्ड रूई बाजार के आस पास सफाई, राम मनोहर लोहिया वार्ड में प्रजापति मोहल्ला में झाडू लगाकर सफाई का कार्य, चन्द्र शेखर आजाद वार्ड के विभिन्न मार्गो में, बस स्टेण्ड प्रांगण, सिविल लाई में विभिन्न मार्गो की सफाई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, ऑफीसर लाईन सहित आदि में सिफाई कराई गई। नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी ने नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कमी पाए जाने व गंदगी को तत्काल दूर किये किए जाने निर्देश दिए।
नालों की हुई सफाई
बस स्टेण्ड गुप्ता एजेंसी के पास स्थित बड़े नाले की सफाई का कार्य, बाबा नारायण शाह वार्ड में हास्पिटल लाईन के पास नाले की सफाई का कार्य, कावसजी वार्ड संत लाल कोरी के मकान के सामनें वाली नाली की सफाई, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड में पास नाली की सफज्ञई, आचार्य कृपलानी वार्ड में नालियों की सफाई का कार्य कराया गया। जयप्रकाश वार्ड, रामकृष्ण परमहंस वार्ड मंगलनगर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, पाठक वार्ड सहित नगर के अन्य वार्डो में डोर टू डोर कचरे के संग्रहरण का कार्य कराया गया।
चार वार्डों में चली मशीन
नागरिकों की सुरक्षा एवं मौसमी बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए फागिंग मशीन चलेगी। 4 मार्च को वार्ड क्रमांक 3, 4, एवं 25, 26 में दो दो मशीनों के माध्यम से वार्डो की विभिन्न गलियों में फागिंग का अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 5 मार्च को वार्ड क्रमांक 5, 6, एवं 27, 28 में धुआं किया गया।
Published on:
06 Mar 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
