
Fountain light in Jagriti Park in katni
कटनी. पौधों से आती सुमधुर आवाज..., भोर से रेडियो की तरंगें, कोई योग कर रहा तो कोई वॉक, सुबह और शाम झरझर करता बह रहा झरना और उसमें वॉटर लाइन का अद्भुत दृश्य...। यह नजारा है इन दिनों शहर के एक मात्र सुव्यवस्थित पार्क जागृति पार्क का। पार्क में चार चांद लगा दिए हैं फाउंटेन लाइट ने। समिति द्वारा जनभागीदारी से खास तरीके का फाउंटेन लाइट को तैयार किया गया है ताकि पार्क में पहुंचने वाले लोगों को सुखद अनुभूति हो सके। इसके अलावा पार्क में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रेमी इसे और आकर्षक बनाने में जुट गए हैं। शहर के समाजसेवी व डॉ. संजय निगम अपने साथी लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जाकिर हुसैन, अतुल जैन, अनिल नेमा सहित अन्य सदस्य मिलकर पार्क को निरंतर संवारने में जुटे हुए हैं। समाजसेवियों ने मिलकर शहर को एक ऐसा पार्क दिया है जिससे शहर लोग कम से कम संडे व छुट्टी पार्क में जाकर एंजॉय कर सकते हैं। सुबह-शाम घूमले के लिए एक बेहतर पार्क की परिकल्पना को साकार किया है। महानगर की तर्ज पर पार्क को तैयार किया जा रहा है।
न्यू इयर में दिखेगा नया स्वरूप
खास बात यह है कि न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए इस बार जागृति पार्क खास प्वाइंट होगा। बदहाल सुरम्य पार्क और शहर में कोई पार्क न होने के कारण लोग न्यू इयर सेलीब्रेट करने के लिए यहां पहुंचेगे। ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल यह पार्क खास स्वरूप में नजर आएगी।
हेल्दी बॉडी के साथ योग क्लास
यह पार्क दो हिस्सों में में बंटा है। एक हिस्से में विज्ञान से जुड़ी कई जानकारियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री के माध्यम से दर्शाया गया है। विज्ञान के परंपरागत से लेकर अत्याधुनिक रंग देखने को मिलते हैं। इसके अलावा जिम सेंटर, पार्क में वाक करने लिए रनिंग पट्टी, खेलने के लिए छोटे-छोटे मैदान बच्चों के लिए खूब भा रहे हैं। हर रोज यहां पर सुबह-सुबह हरे ब्रम्हा योग समिति की क्लास और योग की ध्वनि सहित बेहतर हेल्थ के लिए अट्टहास खास होता है।
जॉर्बिंग बॉल का उठाते हैं लुत्फ
पार्क में बच्चों के खेलने और एंजॉय करने के लिए एक से बढ़कर स्टूमेंट लगे हुए हैं, जिसमें बच्चे पैरेंट्स के साथ पार्क में स्टडी के साथ गेम जोन का लुत्फ उठाते हैं। पार्क में जॉर्बिंग बॉल आकर्षण का केंद्र है। दीपाली गर्ग, कविता शर्मा, रूपाली, प्रगति, निशा, रिया ने बताया कि जॉर्बिंग बॉल में रोल-रोल चलने की अनुभूति अलग ही होती है।
म्यूजिक विथ फनडे
स्टूडेंट्स पार्क में रेलगाड़ी, झूले, हाई जंप, हवाई झूला सहित अन्य स्टूमेंट का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। शहर की यूथ टीम यहां पर म्यूजिक के साथ अपने दिन को खास बनाने पहुंचती है। हर दिन पार्क के शेडों में अलग-अलग एक्टिविटी हो रही है। कार्तिक पाठक, प्रदीप सेन, आकाश दुबे, अमन सेन, सौरभ शर्मा आदि ने बताया कि शहरवासियों के लिए शहर का यह बेहतर नेचुरल स्पॉट है।
इनका कहना है
शहर के लोगों को कुछ देने की मंशा से पार्क का विस्तार किया जा रहा है। जनभागीदारी से पार्क में फाउंटेन का वर्क कराया गया। इसके अलावा न्यू इयर के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। 40 एकड़ के एरिया में मॉर्निंग इवनिंग वॉक के लिए ट्रैक तैयार किया गया है। ग्रुप मेम्बरों, समाजसेवियों व प्रशासन के सहयोग से पार्क को संवारा जा रहा है।
डॉ. संजय निगम, जागृति पार्क।
Updated on:
08 Dec 2018 12:08 pm
Published on:
08 Dec 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
