26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो घंटे फंसी रही लिफ्ट, हलक में अटकी रही चार बच्चों की जान, जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लगी लिफ्ट का मामला

- जिला अस्पताल में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया एकाएक ट्रामा सेंटर की लिफ्ट चलते-चलते बंद हो गई और उसमें चार बच्चे फंस गए। आनन-फानन में किसी तरह लिफ्ट को खीचा गया और फिर बच्चों को बाहर किया गया। - हैरानी की बात तो यह रही कि इतना बड़ा मामला होने के बाद भी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अनजान रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 4 बजे ट्रामा सेंटर से बच्चे लिफ्ट के माध्यम से ऊपर से नीचे जा रहे थे। जैसे ही कुछ दूरी पर लिफ्ट गई और बंद हो गई। - बच्चे बीच में ही फंस रह गए। काफी देर तक बच्चे चिल्लाते रहे। वहां पहुंचे लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी और बच्चों को निकालने के लिए लिफ्ट की बटन दबाते रहे। अस्पताल में हो-हल्ला की स्थिति निर्मित हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 16, 2019

Four children were trapped by lift off

Four children were trapped by lift off

कटनी. जिला अस्पताल में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया एकाएक ट्रामा सेंटर की लिफ्ट चलते-चलते बंद हो गई और उसमें चार बच्चे फंस गए। आनन-फानन में किसी तरह लिफ्ट को खीचा गया और फिर बच्चों को बाहर किया गया। हैरानी की बात तो यह रही कि इतना बड़ा मामला होने के बाद भी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अनजान रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 4 बजे ट्रामा सेंटर से बच्चे लिफ्ट के माध्यम से ऊपर से नीचे जा रहे थे। जैसे ही कुछ दूरी पर लिफ्ट गई और बंद हो गई। बच्चे बीच में ही फंस रह गए। काफी देर तक बच्चे चिल्लाते रहे। वहां पहुंचे लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी और बच्चों को निकालने के लिए लिफ्ट की बटन दबाते रहे। अस्पताल में हो-हल्ला की स्थिति निर्मित हो गई। अस्पताल के कुछ कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड जुटे और काफी मशक्कत कर डेंजर प्वाइंट से लिफ्ट को ऊपर की खीचा। लिफ्ट ऊपर आई और फिर दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि बच्चों के नाम का पता नहीं चल पाया। शाम 4 बजे के लगभग बच्चों को बाहर निकाला गया।

नगर निगम का अजब कारनामा: एकांश को बना दिया आकाश, सिंह हो गए सोलंकी, देखें वीडियो

इनका कहना है
मुझे तो जानकारी ही नहीं है कि जिला अस्पताल का लिफ्ट बंद हो गया था। आपसे जानकारी लग रही है। बच्चे इसका दुरुपयोग करते हैं इसलिए समस्या हुई होगी। सिक्योरिटी गार्डों की कमी है नहीं तो एक को वहां पर खड़ा करा देते।
डॉ. एसके शर्मा, सिविल सर्जन।