13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार पैसेंजर ट्रेनें बनीं एक्सप्रेस, इटारसी-इलाहाबाद के चार स्टॉपेज भी घटे, अब चलने का इंतजार

पश्चिम मध्य रेलवे ने दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बना दिया है। इसमें इलाहाबाद-इटारसी, इटारसी-इलाहाबाद व रीवा-चिरमिरी व चिरमिरी रीवा शामिल हैं। सभी ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए गए हैं। स्लीपर कोच भी लगाए गए हैं। इलाहाबाद-इटारसी एक्सप्रेस में चार स्टॉपेज भी कम कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 16, 2020

इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज व अंबेडकरनगर तक बढ़ाया, इन स्टेशनों पर होगा स्टाप

इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज व अंबेडकरनगर तक बढ़ाया, इन स्टेशनों पर होगा स्टाप

कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे ने दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बना दिया है। इसमें इलाहाबाद-इटारसी, इटारसी-इलाहाबाद व रीवा-चिरमिरी व चिरमिरी रीवा शामिल हैं। सभी ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए गए हैं। स्लीपर कोच भी लगाए गए हैं। इलाहाबाद-इटारसी एक्सप्रेस में चार स्टॉपेज भी कम कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 51189 इटारसी-इलाहाबाद 9 बजकर 5 मिनट आना व 9.20 में जाना था। अब रात में 2.40 में आएगी और 2.45 में जाएगी। अब इसका नंबर 11117 हो गया है। इसके अलावा 51190 इलाहाबाद-इटारसी कटनी आती थी 5.30 आती थी 5.40 जाती थी। अब 3.15 आएगी और 3.20 में जाएगी। नंबर 11118 हो गया है। इसमें दो स्लीपर कोच लगा दिए गए हैं। 12 जनरल कोच रहेंगे। दो गार्ड डिब्बे भी शामिल किए गए हैं। इसमें चार स्टॉपेज कम किए गए हैं। माधवनगर, संसारपुर जुनैटा व फुटहा स्टेशनों में स्टॉपेज नहीं रहेगा।

रीवा-चिरमिरी भी बनी एक्सप्रेस
51753 रीवा-चिरमिरी पैसेंजेर को भी एक्सप्रेस बना दिया गया है। यह पैसेंजर कटनी रात में 10.15, 10.35 आती थी अब 10.10 आएगी 10.20 में जाएगी। इसका नया नंबर 11751 हो गया है। इसी तरह 51754 चिरमिरी रीवा कटनी रात में 12.50 आती थी, एक बजे जाती थी। अब 1 बजकर 25 मिनट में आएगी और 1.35 में रवाना होगी। नया नंबर 11752 हो गया है। इसमें 15 कोच रहेंगे। 9 जनरल, 4 स्लीपर, दो गार्ड डिब्बे शामिल किए गए हैं।

इनका कहना है
दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदला गया है। समय और नंबर भी परिवर्तित किए गए हैं। कोच भी बढ़ गए हैं। स्लीपर कोच भी रहेंगे। गति बढ़ जाएगी। इलाहाबाद-इटारसी में चार स्टॉपेज कम हुए हैं।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक।