14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिसकांड में नपे थे टीआई उस थाना क्षेत्र में फिर जुआफड़ आबाद

Gambling going on in Katni district

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Sep 04, 2024

gambling

gambling

शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, निभाई जा रही औपचारिकता, छपरा में चल रहे बड़े फड़
थाना प्रभारी जुआकांड में किए जा चुके हैं लाइन अटैच, कुछ माह बाद फिर अवैध कारोबार गुलजार, फिर भी उपकृत

कटनी. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में फिर जुआ का अवैध कारोबार पनप रहा है। क्षेत्र में बड़े-बड़े फड़ संचालित हो रहे हैं। कटनी, मैहर, जबलपुर व दमोह के फड़बाज जुआफड़ चलाने लगे हैं। जुए के कारण क्षेत्र का माहौल खराब होने लगा है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस कप्तान से शिकायत भी की जाने लगी है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। स्लीमनाबाद पुलिस ने सोमवार को छपरा में कार्रवाई की रस्मअदायगी की तो शिकायत पर मुहर लग गई है। हैरानी की बात तो यह है कि पिछले साल जबलपुर डीआइजी की टीम ने औचक दबिश देकर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में बल्लन तिवारी के ठीहे पर दबिश देकर बड़े जुआफड़ का भंडाफोड़ किया था, क्योंकि थाना व जिले की पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस कांड के सामने आने के बाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया को हटाते हुए लाइन अटैच कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही माह बाद पुलिस कप्तान ने फिर से उन्हें स्लीमनाबाद थाना की कमान सौंप दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिनों से एक बड़ा ग्रुप जुआफड़ चलाने लगा था।

हे भगवान: पुलिस क्वार्टर में भूत-प्रेतों का डेरा!, खाली कर भागे अधिकारी, मचा हड़कंप

यह हुई एसपी से शिकायत
एसपी से गई शिकायत में क्षेत्रीय निवासी प्रमोद पटेल ने आरोप लगाया है कि स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरा में अवैध रूप से जुआ खिलाया जा रहा है। कोई अकबर, अलोक, गोविन्द, राकेश, रानू, जीत, बंटी, संजय, अमित, पवन, बंटू के द्वारा थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरा मे अवैध रूप से जुआफड़ा का संचालन करवाया जा रहा है। ग्राम के गरीब व्यक्ति जुएं की लत के शिकार हो रहे हैं। अपना घर व खेत जुएं में गिरवी रखकर आर्थिक नुकसान का सामना करते हैं। उनके घर, परिवार में इस कारण से मारपीट होती है। गांव का माहौल दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है। इसके अतिरिक्त कई जिलों की गाडिय़ां 50-60 जो कि कटनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, मैहर, उमरिया, शहडोल की होती हैं, आए दिन गांव के ढांबों व पेट्रोल पंप पर खड़ी रहती हैं। गाड़ी के चालक शराब पीकर रोड से आने जाने वाले व्यक्तियों के साथ अभद्रता करते हैं। एसपी से ग्राम छपरा में चल रहे अवैध जुएं के संचालन को बंद करवाने का कष्ट करे।

रायल्टी ने तोड़ी मार्बल उद्योग की कमर: इस जिले में 50 खदानों का घुटा दम, 10 का ही संचालन

इन जुआरियों पर कार्रवाई की औपचारिकता
स्लीमनाबाद पुलिस ने 2 सितंबर की रात 21.30 बजे ग्राम तेवरी लखनवारा हार के मैदान में दबिश देकर महुआ पेड़ के पास जमी जुआरियों की बिसात पर कार्रवाई की है। टीआई अखिलेश दाहिया ने बताया कि इस दौरान टीम ने विक्की उर्फ मयूर ठाकुर (27) निवासी अमखेरा थाना गोहलपुर जबलपुर, निंदू कोल (19) साल निवासी खडऱा थाना स्लीमनाबाद, टिंकू उर्फ कालू पाण्डेय (24) निवासी कुआ थाना बहोरीबंद, अमित बर्मन (30) निवासी कुआ, इंद्रासन चौधरी (37) साल निवासी इमलिया थाना स्लीमनाबाद, अशोक तिवारी (25), बत्तू कोल (30), छोटू कोल (20) तीनों निवासी खडऱा थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 7200 रुपए मिले हैं। जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

59 करोड़ की बेसकीमती नजूल भूमि होगी नीलाम, भू-माफियाओं के कब्जे से बचाने कवायद

दो जिलों के जुआरी, रकम 7200
दो जिलों के जुआरियों की बिसात बिछी थी। 8 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए जुआरी बड़े खिलाड़ी बताए जा रहे हैं, लेकिन इनके पास से महज 7200 रुपए फड़ में मिलना किसी के गले से बात नहीं उतर रही। इसके अलावा पुलिस ने वाहन आदि कुछ भी जब्त करना नहीं बताया है। सवाल यह उठता है कि जुआरी पैदल जुआफड़ तो नहीं पहुंचे होंगे।