11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उड़ीस से भारी मात्रा में लाया गया लाखों रुपए का गांजा, डिलिवरी देने से पहले महिला और पुरुष गिरफ्तार

- उड़ीसा से एमपी लाया गया 22 किलो गांजे की खेप- गांजे के साथ महिला और पुरुष तस्कर गिरफ्तार- झिंझरी चौकी के पडुआ मोड़ पर पकड़ाए तस्कर

2 min read
Google source verification
Ganja Taskari Case

उड़ीस से भारी मात्रा में लाया गया लाखों रुपए का गांजा, डिलिवरी देने से पहले महिला और पुरुष गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद मध्य प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। फिर भले ही वो अवैध शराब हो या गांजा हो या कोई अन्य नशा पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में ये नशे के सौदागर बेखौफ लोगों के जीवन में जहर घोल रहे हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस द्वारा करते हुए गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। बताया जा रहा है कि, गांजे के साथ पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष तस्कर को भी गिरप्तार किया है।

बता दें कि, कटनी के माधव नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले झिंझरी चौकी पुलिस क्षेत्र में शनिवार देर रात पडुआ मोड़ के पास पुलिस ने एक महिला और पुरुष को गंजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से साढ़े 22 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए महिला और पुरुष को लेकर कहा जा रहा है कि, ये दोनों सिर्फ हैंडलर मात्र हैं। मुख्य आरोपी तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है। फिलहाल, पुलिस जिले में गांजे की खेप मंगाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- RSS में दो फाड़ : पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई पार्टी, चुनाव में ठोकेगी ताल


इस तरह हुई करवाई

आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने के लिए चल रहे नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज गुप्ता थाना माधव नगर और चौकी प्रभारी झिंझरी थाना माधवनगर ने शनिवार देर रात बिलहरी में रहने वाली 53 वर्षीय गुलाबिया नरगढ़िया और ग्राम रैपुरा में रहने वाले 35 वर्षीय बसंत
कोल को सफेद रंग की दो बोरियां ले जाते गेट के पास पकड़ा। पुलिस को देखकर आरोपी असहज हो गए और छिपने का प्रयास करने लगे। पुलिस को संदेह होने पर दोनों को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के पास से करीब साढ़े 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें- एक झटके में दबोच लेती है मौत : फर्श पर गिरते ही युवक का खेल खत्म, हैरतंगेज हादसा CCTV में कैद

उड़ीसा से लाए थे माल

वहीं, इस मामले में पुलिस के सूत्रों का कहना है कि, दोनों आरोपी केवल हैंडलर मात्र हैं, जो गांजा के मुख्य आरोपी के कहने पर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी पहुंचे थे। ये भी जानकारी मिली कि, आरोपी एनकेजे के पास ट्रेन से उतर गए थे और ऑटो से गांजे की खेप लेकर मुख्य आरोपी को देने जा रहे थे, इसी बीच पड़वा मोड़ के पास पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।