scriptकमाल है… यहां कचरे से अफसर हो रहे मालामाल!, इस निगम में जारी है मनमानी का गजब खेल | Garbage scam in Katni | Patrika News

कमाल है… यहां कचरे से अफसर हो रहे मालामाल!, इस निगम में जारी है मनमानी का गजब खेल

locationकटनीPublished: Jul 15, 2019 11:33:41 am

Submitted by:

balmeek pandey

– शहर में स्वच्छता के हाल शायद किसी से छिपे नहीं हैं। स्वच्छता रैकिंग में भी शहर काफी पीछे है, लेकिन नगर निगम के कचरे में लाखों रुपये का खेल जरुर चल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम द्वारा शहर में जिस कंपनी से कचरा संग्रहण के लिए अनुबंध किया गया है वह कंपनी अनुबंध से काफी मंात्रा में अधिक कचरा संग्रहण कर रुपये प्राप्त कर रही है।
– 2021 की जनसंख्या के मान से जो कचरा संग्रहण होना है उससे भी कहीं अधिक मात्रा में कचरा 2018-19 में होना बताकर करोड़ों का घालमेल किया जा रहा है।
– जांच में भी मामला उजागर होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में है और यह खेल नगर निगम में बदस्तूर जारी है।

Garbage scam in Katni

Garbage scam in Katni

कटनी. शहर में स्वच्छता के हाल शायद किसी से छिपे नहीं हैं। स्वच्छता रैकिंग में भी शहर काफी पीछे है, लेकिन नगर निगम के कचरे में लाखों रुपये का खेल जरुर चल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम द्वारा शहर में जिस कंपनी से कचरा संग्रहण के लिए अनुबंध किया गया है वह कंपनी अनुबंध से काफी मंात्रा में अधिक कचरा संग्रहण कर रुपये प्राप्त कर रही है। 2021 की जनसंख्या के मान से जो कचरा संग्रहण होना है उससे भी कहीं अधिक मात्रा में कचरा 2018-19 में होना बताकर करोड़ों का घालमेल किया जा रहा है। जांच में भी मामला उजागर होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में है और यह खेल नगर निगम में बदस्तूर जारी है। जानकारी के अनुसार 2014 से 2021 तक कचरा संग्रहण के लिए एमएसडब्ल्यू का जनसंख्या के मान से अनुबंध किया गया है। डीपीआर के अनुसार वर्ष 2011 में नगर पालिक निगम कटनी की जनसंख्या 2 लाख 31 हजार 73 है। 2021 तक 2 लाख 47 हजार 258 जनसंख्या अनुमानित की गई है। इसमें बताया गया है कि 10 वर्षों में लगभग 7 प्रतिशत जनसंख्या में इजाफा होगा। कचरे के इस खेल से नगर निगम के अफसर मालामाल हो रहे हैं।


यह बना है डीपीआर
डीपीआर के अनुसार 2014 में नगर निगम क्षेत्र में जनसंख्या के मान से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण 65 टन प्रतिदिन के मान से संग्रहण का अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध के अनुसार 2014 से 2021 तक जनसंख्या के हिसाब से डोर-टू-डोर कलेक्शन में कचरे की मात्रा में 7 प्रतिशत का ही इजाफा होना नियत किया गया है। वर्ष 2019 की स्थिति में मात्र 5 प्रतिशत ही कचरा बढऩे का अनुमान है। याने की वर्ष 2019 में कचरे की मात्रा 70 टन प्रतिदिन के औसत से अधिक नहीं हो सकती।

90 से 100 टन तक बताया जा रहा कचरा
हैरानी की बात तो यह है कि एमएसडब्ल्यू द्वारा सिर्फ 70 ही नहीं बल्कि 90 से 100 टन तक कचरे का संग्रहण बताया जा रहा है। तौल-कांटा पर्चियों के मान से नगर निगम से 1800 रुपये टन के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एमएसडब्ल्यू द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा बड़े नाले व नालियों से निकाला गया कचरा निगम के संसाधनों से अन्यत्र परिवहन किया जाना था। उसे भी उठाकर तौल कांटो में वजन कराकर नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से गला दिया गया है और ठेकेदार को भुगतान किया जा रहा है।

 

417 ने दिया इंटरव्यू, 145 का हुआ सिलेक्शन, सुरक्षा अधिकारी बनने गर्ल्स भी आईं आगे

 

खास-खास:
– नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से एमएसडब्लयू द्वारा यह खेल शुरू किया गया तो मामला आयुक्त के संज्ञान में लाया गया।
– एमएसडब्ल्यू को कार्य में सुधार के लिए नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया गया।
– योजना से संबंधित नोडल अधिकारी सुरेंद्र मिश्रा उपयंत्री के द्वारा तत्कालीन आयुक्त के संज्ञान में मामला लाया गया, जिसके बाद जांच की औपचारिकता हुई।
– शिकायत में गड़बड़ी पाए जाने पर 50 लाख रुपये के भुगतान पर रोक लगाई गई, लेकिन गड़बड़ी का खेल थमा नहीं।

पिछले वर्ष हुए भुगतान का नजारा
क्रमांक मात्रा टन में दिनांक
01 96.03 09 जनवरी 18
02 81.750 11 जनवरी 18
03 79.370 13 जनवरी 18
04 79.190 19 जनवरी 18
05 79.130 24 जनवरी 18
06 99.420 26 जनवरी 18

 

गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठकर रेल जीएम कर रहे थे निरीक्षण, उसी में उठ रहा था ब्रेक-शू से धुआं, तीन बार ट्रेन रोककर हुई जांच

 

इनका कहना है
हाल ही में मेरी पदस्थापना कटनी में हुई है। इस मामले में पूर्व में जांच कराई गई है। जांच में गड़बड़ी पर भुगतान में रोक भी लगाया जाना बताया गया है। इसमें स्वतंत्र कंपनी भी जांच करती है। यह काम पीपीटी मोड में है। यदि अभी भी गड़बड़ी चल रही है तो इसकी जांच प्रमुखता से कराई जाएगी।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम, कटनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो