
डॉगी की जान बचाने गहरे कुएं में कूदी लड़की, देखें Live तस्वीरें
कटनी. मन में जीवों के प्रति दया न हो वो मनुष्य नहीं स्वयं भी पशु के समान है। ये बात बिल्कुल सही है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पशुओं से इतना प्रेम करते हैं कि, उन्हें स्वयं की जान की परवाह भी नहीं रहती। ऐसा ही एक उदाहरण बुधवार को कटनी में देखने को मिला। पशुओं को विशेष तौर पर गोवंश की रक्षा के लिए कटनी की एक बहादुर बेटी अमिता निरंतर कार्य कर रही है।
अकसर बीमार, घायल भूखे पशु गोवंश के लिए अमिता और उनकी टीम सेवा करते दिखतीं हैं। आज भी कुछ ऐसी ही सेवा अमिता ने की जब एक कुत्ते के बच्चे को गहरे कुएं से निकाला।
अमिता की चारों तरफ हो रही प्रशंसा
कटनी गौरक्षा कमांडो फोर्स कटनी की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास का एक बार फिर सरहानीय कार्य आज नई बस्ती के संतनगर सिद्ध बाबा कालोनी में दिखा यहां खुले सूखे कुएं में पिछले 24 घंटे से एक नन्हे श्वान के बच्चे के गिरने की खबर मिली। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के साथ साथ इलाके के जिम्मेदारों को खबर दी, लेकिन किसी ने कुछ नही किया। तभी गौरक्षा कमांडो फ़ोर्स की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास ने खुद अपनी जान को जोखिम डाल कर 30 फुट गहरे कुएं में नीचे उतरकर नन्हें श्वान की जान बचाई। लोगों ने इस बहादुरी के लिए अमिता की प्रशंसा की है।
Published on:
05 Jan 2022 05:04 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
