23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील

-यूक्रेन से सुरक्षित कटनी पहुंची बेटी-परिजनों में नहीं खुशी का ठिकाना -सरकार के प्रयास को परिवार ने सराहा-अन्य फंसे छात्रों को वापस लाने की अपील  

less than 1 minute read
Google source verification
News

Russia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील

मीडिया से बातचीत के दौरान सुनिधि ने बताया कि, यूक्रेन में हालात बैहद खराब खराब हैं। सुनिधि ने बताया कि, वहां हर समय सायरन बज रहा है और आसपास धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिसके चलते वहां लोगों में खासा दहशत का माहौल है। उसने बताया कि, वो और साथी छात्र करीब 8 किलो मीटर तक पैदल चले। रोमानिया से छात्रों को भारतीय दूतावास ने मदद की। सुनिधि ने कहा कि, वो वापस अपने घर लौट कर काफी खुश हैं। सुनुधि ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत सरकार के वापस लाने के प्रयासों की काफी सराहना की है।

यह भी पढ़ें- UN काउंसिल में भारत का समर्थन न मिलने की नाराजगी, यूक्रेनी सैनिक भारतीय छात्रों पर निकाल रहे गुस्सा


मां की चिंता दूर हुई

बता दें कि, कटनी के गर्ल्स कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हेमलता सिंह की बेटी सुनिधि सिंह युक्रेन के टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। इस साल उसका तृतीय वर्ष है। वो 2019 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी और टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में एडमीशन लेकर यूक्रेन में हाउस नंबर 13, स्ट्रीट रसका बिल्डिंग 7 टर्नोपिल सिटी में भारत की ही दो अन्य छात्राओं के साथ एक मकान में किराए से रह रही थी। इस बीच रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया। इसके बाद से ही छात्रा की मां काफी डरी हुई थी। सुनिधि के वापस आने पर उसकी मां की परेशानी भी खत्म हो गई है।