22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पाप’ छिपाने बॉयफ्रेंड ने रची खौफनाक साजिश, ऐसे खुला राज

20 साल की युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाई।

2 min read
Google source verification
katni.jpg

कटनी. कटनी में 20 साल की युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। युवती का कातिल उसका ही प्रेमी निकला है जिसने मुंह दबाकर और सिर पर पत्थर पटकर युवती की हत्या की थी और फिर उसकी लाश को जंगल के नाले में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वारदात की वजह चौंका देने वाली है।

पाप छिपाने महापाप
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार को ढीमरखेड़ा थाना इलाके के बरेली रामपुर गांव में परासी के हार के जंगल में एक युवती की संदिग्ध लाश मिली थी। तफ्तीश के दौरान युवती की शिनाख्त हुई और जल्द ही कानून के हाथ गुनहगार तक पहुंच गए। हत्या के आरोपी में सुमित उर्फ संजू कोल नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है जो कि रामपुर गांव का रहने वाला है। सुमित का युवती के साथ प्रेम संबंध था और युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। गर्भवती होने के कारण युवती लगातार सुमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और इसी कारण सुमित ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की खौफनाक साजिश रची।

यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने बाजरे के खेत में मिलने बुलाया, जैसे ही हाथ पकड़ा...। जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
युवती के प्रेग्नेंट होने से सुमित को डर था कि उसका पाप खुल जाएगा इसलिए उसने अपनी ही प्रेमिका की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत युवती को बात करने के बहाने बुलाया और पहाड़ी पर ले गया। यहां उसने मुंह दबाकर गर्लफ्रेंड की सिर पर पत्थर पटककर हत्या की और फिर लाश को जंगल के नाले में फेंककर फरार हो गया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

देखें वीडियो- बुजुर्ग वकील और उसके बेटे को बीच रोड पर अर्धनग्न कर पीटा