कटनी। गहोई दिवस पर गहोई समाज ने भगवान भास्कर की शोभायात्रा निकाली गई और महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। मसुरहा वार्ड सूर्य मंदिर में भगवान का समाज के लोगों ने पूजन किया और उसके बाद झांकियों के साथ भजनों में झूमते व जयकारे लगाते लोगोंं ने नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई, जो आजाद चौक, शेर चौक, झंडाबाजार, जवाहर चौक, कपड़ा बाजार, गर्ग चौराहा, घंटाघर होते हुए गहोई धर्मशाला में समाप्त हुई।