25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन

-सरकारी बीज ने किया कमाल-लहलहा उठी सरसों की फसल-राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का है बीज-दुकान से बीज खरीदने में कम उत्पादन- किसान

less than 1 minute read
Google source verification
News

सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन

बहोरीबंद विकासखंड के नेगवा निवासी किसान भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार सरसो की खेती के लिए बहोरीबंद स्थित कृषि विभाग कार्यालय से बीज ली थी। खेत में इस बीज से फसल लहलहा रही है। दूसरी ओर शिकारपुरा निवासी किसान रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि वे हर साल की तरह इस बार भी दुकान से सरसो का बीज खरीदकर बोवनी की थी। इस बार भी दुकान से मंहगी दर पर बीज खरीदकर बोवनी की थी, लेकिन फसल ने निराश किया। खेत में फसल देखकर लगता है कि 25 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादन नहीं होगा। इसमें फलियां कम आई है और माहू का भी अंदेशा है। बहोरीबंद कृषि विभाग के एसडीओ ने बताया कि विकासखंड में 3 सौ एकड़ सरसो की खेती के लिए 6 क्विंटल सरसो की बीज का वितरण किसानों को किया गया है।

यह भी पढ़ें- 16 साल पहले हो गई थी 70 साल के बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों से बोला, 'साहब- मैं जिंदा हूं'


बीजों की अपनी जैनेटिक कैपेसिटी होती है- विशेषज्ञ

कृषि विभाग के उपसंचालक ए.के राठौर बताते हैं कि, इस बार सरसों का बीज राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से लाया गया है। ये गिरिराज नाम की उन्नत किस्म की नई रिसर्च है। बीजों की अपनी जेनेटिक कैपिसिटी होती है। कुछ उन्नत, कुछ मध्यम और कुछ निम्न स्तर की पैदावार देते हैं। जिन किसानों ने बजार से बीज खरीदी है और उन्हे नुकसान हुआ है तो जांच करवाएंगे। हम किसानों को हमेशा ही पंजीकृत दुकानों से उच्च गुणवत्ता युक्त बीज लेने की सलाह देते हैं।