13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों से जेवर खरीदकर स्माल फाइनेंस बैंक से ले लिया गोल्ड लोन, अब पहुंच गए जेल

GRP reveals theft in trains

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 25, 2024

GRP reveals theft in trains

GRP reveals theft in trains

ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपियों को जीआरपी ने दबोचा, 4 लाख 78 हजार का सामान जब्त, आउटर में ट्रेन के धीमी होने पर चलती ट्रेन में पलक झपकते पार कर देता थे सामान

कटनी. ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जीआरपी (Grp Police) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बदमाश के पास से दो ट्रेनों में घटित चोरी की वारदात का 4 लाख 78 हजार रुपए का सामान बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी और जिला बदर के आरोपी हैं और पिछले काफी समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। (theft with passengers) एक आरोपी को रिमांड में लेकर जीआरपी द्वारा पूछताछ की जा रही है।
जाआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि विगत 21-22 अगस्त की रात रेल पुलिस द्वारा मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग की जा रही थी, उसी समय मुखबिर की सूचना पर मुड़वारा स्टेशन के आउटर पर जाकर दबिश दी। जहां तीन युवक संदिग्ध हालात में घूमते हुए मिले। थाने में कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी निवासी झर्रा टिकुरिया, सुमित वंशकार निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर, राजा उर्फ इम्तियाज खान निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला जिला जबलपुर हाल मुकाम बारडोली कॉलेज के पास थाना रंगनाथ नगर बताया। आरोपियों ने पूछताछ में दो वारदातों को अंजाम दिया जाना कबूल किया।

इन चोरियों का हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गेश यादव की पत्नी का वाराणसी मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से बंगलौर सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी करना कबूल किया। पर्स में एक नग सोने की रिंग, एक नग चांदी की पायल और मोबाइल रखा हुआ था। रोहित शिवहरे निवासी गोंदिया महाराष्ट्र जब अपनी बहन-भांजी और जीजा के साथ लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उसी समय आरोपियों ने ट्रेन धीमी होने पर लेडीज पर्स पार कर दिया था, जिसमे एक नग सोने का रानी हार, एक नग सोने की अंगूठी एवं एक नग सोने के कान के टॉप्स रखा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोपहिया वाहन स्कूटी गाड़ी को आउटर पर खड़ी करके ट्रेन के धीमी होने का फायदा उठाकर ट्रेन के अंदर घुसते थे और मौका पाते ही यात्रियों का सामान पार कर देते थे।

पुलिस ने मांगी खरीदी-बिक्री की जानकारी तो बिफरे सराफा कारोबारियों ने बंद किया बाजार

निगरानीशुदा हैं बदमाश, सोनी को बेच दिए थे जेवर
पकड़े गए आरोपियों में से बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी एवं राजा उर्फ इम्तियाज जीआरपी कटनी का निगरानी शुदा बदमाश है, जबकि आरोपी सुमित वंशकार जिला बदर का आरोपी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजेश सोनी निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर को चोरी का माल बेच दिया था। राजेश सोनी ने कावसजी वार्ड थाना रंगनाथ नगर निवासी गोलू उर्फ नूरुद्दीन मुसलमान के साथ मिलकर चोरी के माल को बरगवां स्थित स्माल फायनेंस कंपनी में रखकर 2 लाख 18 हजार रुए गोल्ड लोन लिया था। जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 12 हजार रुपए है। राजेश सोनी का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, एमपी 21 जेडसी 3891 सहित 4 लाख 78 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।