22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मुरली ट्रेडर्स पान मसाला कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा, करोड़ों रुपये का है कर अपवंचन

कर अपवंचन से जुड़ा है मामला, स्टेट जीएसटी फ्लाइंग स्क्वॉयड की 6 सदस्यीय टीम कर रही जांच  

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 09, 2022

Video: मुरली ट्रेडर्स पान मसाला कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा, करोड़ों रुपये का है कर अपवंचन

Video: मुरली ट्रेडर्स पान मसाला कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा, करोड़ों रुपये का है कर अपवंचन

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा बाजार में संचालित मुरली ट्रेडर्स पान मसाला कारोबारी के यहां शुक्रवार को स्टेट जीएसटी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई को कर अपवंचन से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि 6 सदस्य टीम द्वारा दस्तावेज, स्टॉक आदि की जांच की जा रही है। जांच दल में शामिल अधिकारियों का कहना है कि जांच होने के बाद ही कर अपवंचन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, कार्रवाई अभी जारी। उक्त छापामार कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर आरके ठाकुर के निर्देशन में चल रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर स्टेट जीएसटी फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम झंडा बाजार जैन मंदिर के समीप स्थित मुरली ट्रेडर्स पान मसाला कारोबारी के यहां टीम पहुंची। पुलिस बल की मौजूदगी में टीम ने जांच शुरू की। इस टीम में असिस्टेंड कमिश्नर डीएस उईके, राजेश्वरी सराठी, राज्य कर अधिकारी एसएम बागरी, एसपीएस बघेल, इंस्पेक्टर नितिन तिवारी, कृष्णकुमार शामिल रहे। कई घंटे तक फर्म में जांच जारी रही। बताया जा रहा है कि फर्म से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी टीम ने जांच की है। जांच में पहुंचे अधिकारी छापामार कार्रवाई के संबंध में कुछ भी कहने से बचते दिखे। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि यह कर अपवंचन को लेकर यह छापामारी की गई है। जांच के बाद ज्वाइंट कमिश्नर इसकी जानकारी देंगे।

कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
जैसे ही स्टेट जीएसटी फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम झंडा बाजार में जांच कार्रवाई के लिए पहुंची तो कुछ समय के लिए क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। कुछ लोगों ने बताया कि टीम को देखकर आसपास के कुछ लोग सकते में आ गए और दुकान को बंद करने लगे, जब यह भनक लगी कि मुरली ट्रेडर्स में ही जांच होनी तो कारोबार को यथावत रहा। वहीं सुरक्षा कारणों को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल बाहर मुस्तैद रहा। जानकारी के अनुसार उक्त फर्म उमेश सचदेव की बताई जा रही है। टीम ने घर, दुकान और गोदाम में छापामार कार्रवाई की है।


इनका कहना है
जुलाई 2017 से कारोबारी टैक्स जमा नहीं कर रहा था। अबतक लगभग 3 करोड़ रुपये का कारोबार होना दिखाया जा रहा है और टैक्स के नाम पर सिर्फ एक लाख 80 हजार रुपये भुगतान किया गया, जबकि दो करोड़ सात लाख रुपये से अधिक टैक्स अधिभार लगकर हुआ है जो नहीं जमा किया गया। इसी को लेकर जांच कार्रवाई जारी है।
आरके ठाकुर, प्रभारी ज्वाइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी।