
कटनी के मिशन चौक में फिर लगा भयंकर जाम, कलेक्टर के आदेश के बावजूद नदारद हैं जिम्मेदार
कटनी। मध्य प्रदेश के मिशन चौक में रोजाना की तरह आज एक बार फिर भयंकर जाम लग गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक लगे जाम के कारण जहां एक तरफ मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई, साथ ही इलाके में भारी ट्रैफिक के कारण मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक भी घंटों फंसे रहे, जिसके चलते आवागमन कई घंटों तक प्रभावित रहा। हद तो तब हो गई, जब जाम खुलवाने में यातायात पुलिस भी नदारद नजर आई।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कलेक्टर के निर्देश भी हवा में उड़ाए
बता दें कि, शहर के इस क्षेत्र में रोजाना इसी तरह दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। लेकिन, जिम्मेदार समस्या से निजात दिलाने में कोई पहल दिखाते नजर नहीं आते। हालांकि, कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए 2 दिन पहले ही बैठक में एसडीएम और यातायात पुलिस को निर्देशित कर चुके हैं, इसके बावजूद भी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाने में असफल हैं।
Published on:
31 Oct 2020 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
