
municipal corporation
कटनी. नगर निगम के पार्षद व एमआईसी मेंबर पर पद का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास की बीएलसी की जारी सूची में पार्षद के ससुर व देवर का नाम शामिल है। जिसको लेकर दिनभर शहर के सोशल मीडिया पर मामला चर्चा का विषय रहा तो लोग पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते रहे। नगर निगम द्वारा झिंझरी के पास प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत १५१२ भवनों का निर्माण कराया जाना है। आवास में पात्रता रखने वालों के आवेदन नगर निगम ने मंगाए थे। जिसमें प्रथम चरण की सूची बनाई गई है और उसमें रघुनाथगंज वार्ड की पार्षद सर्जना कंदेले के देवर का नाम अनिल कंदेले का नाम ५६४ नंबर पर और ससुर रमेशचंद्र कंदेले का नाम ५६७ नंबर पर अंकित है। पार्षद के ससुर नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उनका खुद का शहर में आवास है तो देवर अनिल भी दुकान का संचालन करते हैं। उसके बाद भी गरीबों के लिए बनाए जा रहे आवासों की सूची में उनका नाम आने को लेकर पूरे शहर में चर्चा रही।
इनका कहना है...
योजना में गरीबी रेखा के नीचे आने वालों के साथ ही दूसरे वर्ग को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा योजना में सभी को आवेदन करने अधिकार है। अभी आवास का आवंटन नहीं हुआ है। सूची बनी है और उसकी बाहर से आकर इंजीनियर व टीम जांच करेगी। विरोधी तत्व जबरन में बदनाम करने आरोप लगा रहे हैं।
सर्जना आशीष कंदेले, पार्षद रघुनाथगंज वार्ड
कंवरराम वार्ड को मिली सीसी रोड की सौगात
कटनी. उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में ६ लाख २० हजार रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण महापौर शशांक श्रीवास्तव ने किया। संत कंवरराम वार्ड में चावला चौक राबर्ट स्कूल के पास निर्मित सड़क का पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया गया। साथ ही महापौर ने स्थानीय जनों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद हेमला केवट, भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, अनिल खरे, अभिषेक ताम्रकार, गंगाराम कटारिया, आशीष कंदेले, रिम्मी खुराना, सुनील तलूजा नवीन मोटवानी, कन्हैया सचदेवा, देवांश आनंद सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
17 Mar 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
