
मध्य प्रदेश में अवैध कट्टा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक जिले में बनाकर दूसरे जिलों में बेचते थे
कटनी। मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से देसी कट्टे का निर्माण करने और बेचने वाले शातिर बदमाश को दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी कट्टा बेचने आया है। इसपर घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो, पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि, वो कट्टा बनाने की फैक्ट्री में कट्टे का निर्माण करता है और फिर उसे आसपास के जिलों में बेंचता है। मामला बरही थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, अब पुलिस आरोपी द्वारा बेचे गए कट्टों के सिलसिले में पूछताछ कर खरीदारों की पता साजी करने में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि, मामले कई बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है।
देखें कभर से संबंधित वीडियो...
इस तरह पकड़ में आया आरोपी
थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि, 1 जुलाई को मुखबिर सूचना पर अमरपुर रोड पर बुद्धसेन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लाल रंग की मोटरसाइकिल से बरही आया हुआ था और बैग में अवैध देसी कट्टा 12 बोर उसमें दो जिंदा कारतूस भी थे। असल्हा बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ तत्काल ही 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस गिर्फत से भाग निकला आरोपी, फिर...
आरोपी ने स्वीकार किया कि, वो देसी कट्टा बनाता है। उसके समस्त कट्टा बनाने का सामान रामनगर के ग्राम मड़खरा में रखा हुआ है। आरोपी बुद्ध सेन के बताए अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक ग्राइंडर मशीन एक वेल्डिंग मशीन एक वॉइस लोहा दबाने की मशीन एक जिंदा 12 बोर का कारतूस पकड़ा गया। इस बीच शातिर बदमाश पुलिस हिरासत से भाग खड़ा हुआ, उसके पश्चात पुलिस में तत्परता के साथ ग्राम सहजनवा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा से आरोपी को पुणे गिरफ्तार किया। आरोपी के द्वारा पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की
पुलिस की माने, तो आरोपी बुद्धसेन लंबे समय से कट्टा निर्माण के बाद जिले में देसी कट्टे की आपूर्ति कर रहा था। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी बरही और उनकी टीम जिसमें प्रधान आरक्षक अजय पाठक, महेश प्रताप सिंह आरक्षक, सौरभ पटेल अजीत सिंह रोहित सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Published on:
04 Jul 2021 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
