
जुहला बाइपास से लमतरा मार्ग पर खेत में प्लाटिंग.
कटनी. शहर और आसपास भू-माफिया की मनमानी कम नहीं हो रही है। ताजा मामला जुहला बाइपास से लमतरा मार्ग पर सामने आया है। यहां खेत में ही प्लाटिंग काट दी गई है। इतना ही नहीं नहर की जमीन पर पोल डालकर कच्ची सड़क बना दी गई। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि खुलेआम अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई तो दूर जिम्मेदारों ने इधर देखना ही छोड़ दिया। भू-माफिया व गुर्गों ने यहां पर खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर प्लाटिंग की। खेत में कच्ची सड़क तक बना दी।
उल्लेखनीय है कि शहर और आसपास भू-माफिया की मनमानी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। राजस्व विभाग और नगर निगम द्वारा समय पर ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण नियमों को ताक पर रखकर मनमाने प्लाटिंग का खेल चल रहा है।नियमों को ताक पर रखकर प्लाटिंग कर जमीन बेचने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। जुलाई माह में ऐसे ही एक मामले में नगर निगम टीम ने कार्रवाई की थी।
अवैध प्लाटिंग कर भू-माफिया भोले-भाले लोगों को जमीन तो बेच देते हैं, लेकिन यहां मकान बनाने के बाद परेशानी शुरू हो जाती है। सड़क से लेकर दूसरी मूलभूत सुविधाओं के लिए नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। इस पूरे मामले को लेकर अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो बताते हैं कि जुहला बाईपास के समीप अवैध प्लाटिंग की जानकारी नहीं मिली है। अगर ऐसा हो रहा है तो जांच करवाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Nov 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
