कटनी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगे कोच डिस्प्ले बोर्ड यानी कोच इंडीकेटर ही यात्रियों के लिए असुविधा का सबब बन रहे हैं। आलम ये है कि कुछ टे्रनों में यदि यात्री कोच सिस्टम के भरोसे रहे तो उनकी ट्रेन भी छूट सकती है। दरअसल मुख्य रेलवे स्टेशन में इन दिनों कोच डिस्प्ले बोर्ड पर गलत जानकारी प्रदर्शित की जा रही है।